
सोशल मीडिया (Social Media Viral Story) पर एक पुरानी तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर का एक ऐतिहासिक महत्व (Historical Photo) भी है. इस तस्वीर को शेयर करने के बाद लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. दरअसल, ये तस्वीर 1886-87 की है. इस तस्वीर में भाप द्वारा चलित ट्रेन इंजन Steam Train Engine) है, जो पानी के ऊपर में स्थित है. इस तस्वीर को देखने के बाद पता चलता है कि कितनी मुश्किलों से ट्रेन की इंजन को इधर से ऊधर किया जाता था.
तस्वीर को देखें
A steam train engine on a floating pontoon on the river Jumna (Yamuna), near Kalpi (UP). 1886-87 from @britishlibrary #History #Railways #VintagePhotography @DalrympleWill @ssharadmohhan @Peachtreespeaks @RailMinIndia @gsmgoraya @ArchaeoNomad @rangan_datta @AmitGuha2020 pic.twitter.com/U8ztwE9tgj
— Hemant (@hemantsarin) December 22, 2021
तस्वीर को देखने के बाद भारतीय इतिहास देखने को मिलता है. कैसे ट्रेन को नदियों के सहारे इधर से उधर किया जाता था. इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर @hemantsarin नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है. ये बहुत ही पुरानी तस्वीर है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए जानकारी भी दी गई है. जानकारी में उन्होंने लिखा है- यमुना नदी के ऊपर तैरती हुई वाष्पचलित ट्रेन इंजन. ये तस्वीर 1886-87 की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं