एक कप कड़क चाय के साथ समोसे की गरमा गरम प्लेट- यह सर्वोत्कृष्ट मूड लिफ्टर लगभग हर भारतीय घर में आम है. जबकि यह कॉम्बो मानसून के दौरान तो बहुत जरूरी है, हममें से ज्यादातर लोग जब भी घर जाते हैं तो स्वादिष्ट समोसे का स्वाद चखते हैं. अब, स्विट्ज़रलैंड में एक स्नैक शॉप ने साधारण लेकिन स्वादिष्ट स्नैक बेचने की अपनी विचित्र मार्केटिंग तकनीक से सोशल मीडिया पर लोगों को हंसने के लिए मजबूर कर दिया है.
नवनीत द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए इस पोस्ट में एक बैनर दिख रहा है, जिसमें लिखा है, “शर्माजी के स्पेशल समोसे. खाते खाते चरम आनंद आ जाए." समोसे की कीमत 9.90 स्विस फ़्रैंक (लगभग 779 रुपये) है.
Damn sharma ji pic.twitter.com/FgETAsq06B
— Nav (@Nav__neett) April 27, 2022
पोस्ट को 3 हजार से ज्यादा लाइक्स और बहुत से कमेंट मिल रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने इंटरलाकेन रेलवे स्टेशन के बाहर दुकान के सामने ली गई एक विस्तृत तस्वीर भी शेयर की है. इसमें एक और बोर्ड है जिसमें एक कप "चड्डीफाड़" चाय परोसने का वादा किया गया है!
Just outside Interlakken railway station in Switzerland. 😃 pic.twitter.com/bsuiGrDoqh
— That 🅱️oii (@iGotchuuuFam) April 28, 2022
लोग पोस्ट से बहुत खुश है और मज़ेदार लाइनों पर हंसना बंद नहीं कर पा रहे हैं. कुछ ने यह भी बताया कि कैसे शर्मा उपनाम हर जगह सफलता और नवीनता का पर्याय है.
781 rs ka samosa khane ke liye mai Switzerland nahi jaane wala hu... Ashok ke 15 rs ke 2 samose bast h
— Sad Mangal Noises (@SamosaSimp) April 28, 2022
— 🌻𝕬𝖓𝖐𝖎𝖙𝖆 𝖁𝖎𝖘𝖍𝖜𝖆𝖐𝖆𝖗𝖒𝖆🌻 (@my_self_ankita) April 28, 2022
राजस्थान में गर्मी से लोगों का बुरा हाल, संकट के बीच बढ़ी बिजली की मांग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं