फ्लाइट में बैठना बहुत से लोगों का सपना होता है, तो वहीं प्लेन में सफर करना कुछ लोगों के लिए बेहद आमबात है. क्योंकि आजकल तो ज्यादातर लोग समय की बचत करने के लिए फ्लाइट में ही सफर करना पसंद करते हैं. लेकिन, एक चीज जो हर किसी के लिए खास है वो ये कि हर कोई जीवन में एक बार तचो फ्लाइट में बैठने का अनुभव जरूर करना चाहता है. ऐसे में फ्लाइट में आपको हर तरह के लोगों का सामना करना पड़ता है. कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो पहली बार फ्लाइट में बैठते हैं, वहीं कुछ लोग फ्लाइट में बैठने के बाद भी घर जैसी हरकतें करते हैं.
देखें Photo:
Would this piss you off? pic.twitter.com/79Xlz0stcK
— Anthony 🇺🇸🇮🇹 (@Antman0528) October 20, 2021
सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे शेयर करके एक यूजर ने पूछा है कि, क्या आपको इससे परेशानी होगी ? फोटो में आप देख सकते हैं कि एक महिला जो सीट पर बैठी है और उसने लंबे बालों को खोलकर सीट पर पीछे की ओर ऐसे फैला रखा कि पूरी सीट ही ढक गई है, जिसकी वजह से पीछे बैठे किसी भी यात्री को परेशानी हो सकती है. फोटो को ट्विटर पर @Antman0528 नाम के यूजर ने शेयर किया है. फोटो पर अबतक सैंकड़ों लोग अपना रिएक्शन दे चुके हैं.
Not for long 👍❤️😃😂 pic.twitter.com/QVCX3e8SD7
— mike (@mikewigan) October 20, 2021
There are worse things in life. pic.twitter.com/AkyTay3yIm
— Our Lord Was A Catholic (@odwyer_denis) October 21, 2021
Coming back from Belize. I put my elbow on it several times. Never fazed her. People are rude. pic.twitter.com/bIhbm3bKNP
— Lori Ferguson Lucas (@LorisBigStory) October 21, 2021
— Gravefather (@DRWSAYS) October 21, 2021
इस फोटो पर अबतक 28 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. आपमें से ज्यादातर लोग फ्लाइट में सफर कर चुके होंगे. इस तस्वीर को देखने के बाद वो भी समझ सकते हैं कि ऐसी चीजों से दूसरे यात्रियों को कितनी दिक्कत होती है. पीछे की सीट पर बैठा यात्री तो फैले हुए बालों की वजह से अपनी फूड ट्रे को भी खोल नहीं सकता. और न ही सीट का सपोर्ट लेकर सो सकेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं