विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2015

वायरल : छोटे से बच्चे से यूं लाड़ से मिले कुत्ते के ये दो बच्चे...

वायरल : छोटे से बच्चे से यूं लाड़ से मिले कुत्ते के ये दो बच्चे...
इंटरनेट पर इन दिनों के एक बेहद क्यूट बच्चे का और भी बेहद क्यूट वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें बच्चा कुत्तों के दो पिल्लों के साथ दिखाया गया है। ये दोनों पिल्ले बच्चे से बार बार लिपट रहे हैं। बच्चा खूब हंस रहा है। उफ.. हम क्या कहें, आप खुद यह वीडियो देखें तो आपको बता चलेगा।

29 सेकंड लंबे वीडियो में लुई नाम का यह बच्चा (स्कॉटलैंड) दो क्यूट से पपी (पिल्ले) के साथ खेल रहा है। 8 महीने का यह बच्चा कितना क्यूट तरीके से हंस रहा है.. !



यही काफी नहीं है। लुई के इन पिल्लों के साथ ऐसे ही कई क्यूट वीडियो हैं.. जैसे कि ये बच्चे और ये पिल्ले एक दूसरे के बेस्ट फ्रेंड हों। देखें कुछ और वीडियो:
 
 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वायरल पोस्ट., यूट्यूब, वायरल वीडियो, कुत्ते के बच्चे और बच्चा, Viral Video, Viral Post, Puppy With Child