Trending Elephant Video: सोशल मीडिया पर अक्सर हाथियों से जुड़े वीडियोज सामने आते रहते हैं. कभी बिगड़ते 'गजराज' का उफनता गुस्सा लोगों पर भारी पड़ता नजर आता है, तो कभी उनका क्यूट सा अंदाज लोगों का दिल जीत लेता है. अक्सर कई बार भोजन के लिए जंगली जानवरों को संघर्ष करते भी देखा जाता है. खाने की तलाश में कई बार हाथी जंगलों से निकलकर आवासीय स्थानों तक पहुंच जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें खाने की तलाश करते हाथी को देख आप भी हैरान रह जाएंगे.
यहां देखें वीडियो
Such obstacles are no barriers when it comes to their favourite stuff…
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) September 12, 2022
Gentle giant wriggling out after a tasty snack.They have more smell receptors than any mammal – including dogs – and can sniff out food that is even several miles away.
Via @Saket_Badola pic.twitter.com/fTCy5K90gV
वीडियो में एक हाथी एक घर के छोटे से दरवाजे से बाहर निकलते दिखाई दे रहा है. इस दौरान छोटे से गेट से बाहर निकलने के लिए हाथी को 'निंजा टेक्निक' लगाते देखा जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे हाथी किसी तरह अपने शरीर को झुकाकर दरवाजे से निकलने के लिए हर संभव कोशिश करता नजर आता है. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स भी हाथी की इस कमाल की टेक्निक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है, जिसमें 'गजराज' को धीरे-धीरे एक घर से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'जब उनके (हाथी) पसंदीदा सामान की बात आती है तो ऐसी बाधाएं कोई बाधा नहीं होती है. स्वादिष्ट नाश्ते के बाद बाहर निकलने वाले कोमल विशालकाय. उनके पास किसी भी स्तनपायी की तुलना में अधिक गंध रिसेप्टर्स हैं - कुत्तों सहित और भोजन को सूंघ सकते हैं, जो कि कई मील दूर भी है.'
* ""बच्चे की मासूमियत पर पिघला टीचर का गुस्सा, KISS करते हुए कहा 'अब नहीं करूंगा शैतानी, पक्का'
* 'Video:'बाइक पर पीछे सीट बेल्ट लगाकर बैठा था बैल, सड़क पर फर्राटे से दौड़ रही थी बाइक
* "'मेले में लड़कियों ने नोचे एक-दूसरे के बाल, चले लात-घूसे, तेजी से वायरल हो रहा VIDEO
* "VIDEO: पार्टी में अचानक आ धमकी खूंखार शेरनी, जान बचाने पेड़ पर चढ़ा शख्स
देखें वीडियो-आलिया भट्ट मुंबई में हुईं स्पॉट, मुस्कुराते हुए पैपराजी को दिए पोज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं