विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2017

जब बाघ ने की बाघि‍न की नींद तोड़ने की गुस्ताखी, देखते ही देखते वायरल हो गया वीडियो...

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक टाइगर सो रहा है और दूसरा आकर उसे अपने पंजे से उठाने की कोश‍िश करता है.

जब बाघ ने की बाघि‍न की नींद तोड़ने की गुस्ताखी, देखते ही देखते वायरल हो गया वीडियो...
किसी ने इन्हें मियां बीवी बताया, तो किसी ने नींद का असर... लेकिन इन दो बाघों का यह वीडियो इस समय इंटरनेट पर हो रहा है वायरल. दोनों बाघों का यह वीडियो साल भर पुराना है, लेकिन इस समय इंटरनेट पर थमाल मचा रहा है, लगता है साल भर पुराने इस वीडियो को देख कर इंटरनेट पर लोगों का दिल नहीं भरा. यह वीडियो यूट्यूब पर साल 2016 की जुलाई में पोस्ट किया गया. ट्विटर पर भी यह वीडियो 1 जुलाई को खूब छाया रहा. इस वीडियो में एक बाघ आकर दूसरे बाघ को नींद से जगा देता है. इस पर सो रहे बाघ का गुस्सा और उसकी नींद टूटने का रिएक्शन वाकई मजेदार और हैरान करने वाला है...

यह वीडियो डब्लिन जू का है. यहां इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक टाइगर सो रहा है और दूसरा आकर उसे अपने पंजे से उठाने की कोश‍िश करता है. जो बाघ सो रहा था वह इससे नाराज हो जाता है और तेजी से जगाने वाले बाघ पर झपट पड़ता है. जैसे ही नींद से जागा बाघ गुस्से में दूसरे बाघ पर झपटता है, तो वह किसी मासूम बच्चे सा सहम कर चुप-चाप पीछे हट जाता है.

शीशों के पीछे से यह सब को देख रहा एक छोटा सा बच्चा ड़र जाता है और वहां से भाग लेता है. एक नजर इस वायरल वीडियो पर-



कई लोगों ने नींद प्रेम को लेकर इस बाघ से खुद को जोड़ कर देखा है. एक नजर ट्विटर पर आए रिएक्शन्स पर-
 

 
 
 
 

ट्विटर पर शेयर इस वीडियो में कहा गया है कि इन दोनों से जगाने वाला एक बाघ तो सोने वाली बाघि‍न है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com