गांव के बच्चों का झूला झूलते (Children On Makeshift Merry-Go-Round) हुए एक वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो ने हजारों लोगों का दिल जीत लिया है. इस वीडियो में बच्चे शानदार तरीके से झूला झूल रहे हैं. पिछले हफ्ते आईएएस अफसर सुप्रिया साहू (IAS officer Supriya Sahu) ने इस वीडियो को शेयर किया था, जो फिर वायरल हो चुका है. बच्चे ने खुद झूला बनाया और उसमें झूला झूलते देखा गया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटे से पड़े पर तीन बच्चों ने रस्सी को फंसाया और दौड़ते हुए स्पीड बनाई और हवा में झूलने लगे. उन्होंने ठीक वैसे ही झूले का आनंद लिया, जैसे पार्क में झूले से झुलाया जाता है. लेकिन यहां बच्चों ने खुद जुगाड़ से झूला बनाया और झूलते नजर आए. बच्चों की इस क्रिएटिविटी को ट्विटर पर खूब पसंद किया जा रहा है.
देखें Video:
The most simple things can. Bring the most happiness - life lesson by these kids in the video pic.twitter.com/0fllRJ29Kt
— Supriya Sahu IAS (@supriyasahuias) July 23, 2020
वीडियो शेयर करते हुए सुप्रिया साहू ने कहावत लिखी, 'यह अक्सर सबसे सरल चीजें हैं जो सबसे अधिक खुशी लाती हैं.' उनके द्वारा शेयर किया गया 22 सेंकड का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो के अब तक 20 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 2 हजार से ज्यादा लाइक्स हो चुके हैं. ट्विटर पर लोगों ने ऐसे रिएक्श्न्स दिए हैं...
How amazing.. simple lesson - we can all find our fun and happiness in small things, in our own ways
— Minnie Anilkumar (@meeniear) July 23, 2020
Joy possible in simple ways... Stay Joyful
— KondePrashant (@KondePrashant) July 23, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं