कुए के अंदर डूब रहे मोर को बचाने के लिए एक शख्स अपनी जान की परवाह किए बिना कुएं में चला गया. इस दौरान कुएं में एक सांप भी घूम रहा था लेकिन इस बारे न सोचते हुए शख्स ने मोर को बचाने का फैसला किया. मोर को बचाते हुए इस शख्स का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
मामला तमिलनाडु (Tamil Nadu) का है, जहां एक शख्स 30 फीट गहरे और सांपों से भरे हुए कुएं में डूब रहे मोर को बचाने के लिए पहुंच गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स खुद को रस्सी से बांधता है और कुए के अंदर जाता है. वहीं इस दौरान कई सारे लोग कुएं के आस-पास खड़े होकर युवक को गाइड करते हुए भी नजर आ रहे हैं.
वीडियो में एक सांप भी कुएं में नजर आ रहा है. जैसे ही शख्स कुएं में पहुंचता है वह मोर के पास जाता है और उसे उठा लेता है. इसके बाद कुएं के बाहर मौजूद लोग रस्सी को ऊपर की तरफ खींचते हैं और दोनों को बाहर निकाल लेते हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक यह घटना अक्टूबर में तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले के थुरायुर शहर में हुई थी. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं