कई बार किसी एक की गलती का खामियाजा बाकियों को भी भुगतना पड़ता है. दूसरों की गलती की वजह से बड़े हादसे हो जाते हैं. एक ऐसा ही बड़ा हादसा हांगकांग के रेलवे स्टेशन पर होते-होते बचा. दरअसल, यह पूरा मामला हॉगकॉग के वॉग ताई सिन मेट्रो रेलवे स्टेशन पर लगे एस्केलेटर पर हुआ. घटना में एक महिला का बैलेंस बिगड़ा और वो 2 लोगों के ऊपर जा गिरी, जिससे तीनों हादसे का शिकार हो गए. हालांकि, वहां मौजूद एक शख्स की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा होते-होते टल गया. एक्सीडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
यहां देखें वीडियो
हो सकता था बड़ा हादसा
घटना के वीडियो में दिख रहा है कि, एस्केलेटर पर तीन महिलाएं गिर पड़ती हैं. गिरने वालों में एक महिला व्हील चेयर के साथ थी. उनके गिरते ही एक व्यक्ति तुरंत आकर एस्केलेटर का इमरजेंसी बटन दबाता है और एस्केलेटर रुक जाता है. इसके बाद कुछ महिलाएं आकर दुर्घटनाग्रस्त महिलाओं की मदद करती हैं. मेट्रो रेलवे स्टेशन के प्रवक्ता ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में देखने के पता चला कि, एक महिला यात्री बैलेंस खो देने के कारण एस्केलेटर पर गिर जाती है और उसके कारण बाकि 2 महिलाएं भी गिर पड़ती हैं. हालांकि, इस हादसे में तीनों ही बाल-बाल बचे, लेकिन अगर समय पर एस्केलेटर का बटन बंद नहीं किया जाता, तो ये किसी बड़े हादसे में तब्दील हो सकता था.
ठीक काम कर रहा था एस्केलेटर
हांगकांग रेलवे स्टेशन के वायरल हो रहे इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर किया गया है. इस पूरे मामले के बाद मेट्रो रेलवे स्टेशन के प्रवक्ता ने बताया कि, दुर्घटना वाले दिन एस्केलेटर बिल्कुल ठीक तरह से काम कर रहा था. अमूमन ऐसा कई लोगों के साथ होता है कि, उन्हें एस्केलेटर में जाने से डर लगता है और डरते थरथराते हुए जब वो एस्केलेटर पर कदम रखते हैं तो खौफ खाकर गिर जाते हैं. ऐसे में उनके साथ तो हादसा होता ही है साथ ही उनके आगे पीछे मौजूद लोग भी हादसे का शिकार हो जाते हैं. यह वीडियो यकीनन उन लोगों के लिए सबक है.
ये भी देखें- सलमान खान ने एक युवा प्रशंसक को हवाई अड्डे के बाहर गले लगाया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं