जैसे दुनिया में तरह तरह के लोगों की जमात होती है, वैसी ही चोरों की जमात होती है. चोर अपने काम में इतने माहिर होते हैं कि एक हाथ चोरी करे तो दूसरे हाथ को पता नहीं चल पाता. लेकिन नए जमाने के चोर जरा कमजोर टाइप के हैं. ऐसे ही एक कमजोर दिमाग वाले चोर का वीडियो वायरल हो गया है, जिसने बिना होमवर्क किए एक घर में सेंध लगाने की कोशिश की और मुंह की खाकर भाग निकला. वीडियो में चोर का हाल देखकर लोग यही कह रहे हैं कि किस्मत ही खराब निकली तो हुनर को क्या कहें.
देखें वीडियो
For trying to break in pic.twitter.com/O7VYVqrr6V
— CCTV IDIOTS (@cctvidiots) April 6, 2023
चोर इस ब्रश की पिटाई को कभी भूल नहीं पाएगा
इस वीडियो को ट्विटर पर सीसीटीवी इडियट नामक अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इसमें सीसीटीवी फुटेज के जरिए दिख रहा है कि कैसे एक चोर आस पास देखता हुआ आता है और पत्थर मारकर घर के दरवाजे का शीशा तोड़ देता है. इसके तुरंत बाद चोर उस दरवाजे की ग्रिल में घुसने की कोशिश करता है, लेकिन ये क्या...अंदर से निकल कर आया एक क्लीनिंग ब्रश उसके इरादों पर पानी फेर देता है और चोर के मुंह पर दनादन ब्रश की मार पड़ती है. चोर अंदर घुस ही नहीं पाता और केवल ब्रश से मार मार कर अंदरवाला रखवाला उसे दिन में तारे दिखा देता है और चोर उल्टे पांव भागने पर मजबूर हो जाता है. चोर की बेवकूफी और अंदर वाले शख्स की हिम्मत और चतुराई की तारीफ हो रही है. वीडियो इस कारनामे को देखकर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे लाखों लोग देख चुके हैं औऱ देखने का सिलसिला जारी है.
मज़ेदार कमेंट्स की आई बाढ़
इस मजेदार वीडियो पर तरह तरह के कमेंट्स आ रहे हैं औऱ लोगों को चोर की बेवकूफी काफी फनी लग रही है. एक यूजर ने लिखा है - पहले चैक नहीं किया था क्या.. एक यूजर ने लिखा है - शुक्र है कि ब्रश का डंडा उसके मुंह पर नहीं पड़ा. एक यूजर ने लिखा है - इस ब्रश की सफाई वो सारी उम्र नहीं भूलेगा.
देखें वीडियो- हनुमान जयंती पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में निकली शोभायात्रा, भारी पुलिस बल तैनात
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं