
कुछ लोग नेचर के साथ खिलवाड़ करते हैं लेकिन ये समझ नहीं पाते कि एक न एक दिन उसका खामियाजा उन्हें जरूर उठाना होगा. वो कहा गया है कि, जैसी करनी, वैसी भरनी. ये समझना थोड़ा मुश्किल लगता है लेकिन होता अंत में यही है. एक ताजा वीडियो जो इस समय सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है इस बात की गवाही दे रहा है. बेजुबान जानवरों पर अत्याचार करने वाले लोगों को उसका फल भी जरूर मिलता है. हालांकि अपनी करनी का फल किसी को बिल्कुल इंस्टेंट मिला हो ऐसा आपने पहले देखा होगा. इस वीडियो को देखिए तो जान जाएंगे कि कैसे कुछ सिरफिरे लोगों को उनकी करनी का फल एक बेजुबान जानवर ने दिया.
वीडियो देखें
Karma ????
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) March 28, 2022
(Watch till the end) pic.twitter.com/4ixpQ7Z5xO
इस वीडियो को ट्विटर पर एक सरकारी अधिकारी ने शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि चार लोग एक ठेला गाड़ी पर सवार हैं जिसे एक भैंस खींच रहा है. ये लोग दरअसल, भैंसों के बीच रेस लगवा रहे हैं और तेज दौड़ने के लिए भैंस पर चाबुक का इस्तेमाल भी करते हैं. बेजुबान उनके इस अत्याचार का विरोध बोल कर तो नहीं कर पाता लेकिन कुछ ऐसा करता कि सभी सिरफिरों को अपनी करनी का उचित फल मिल जाता है. वीडियो के अंत में आप देखेंगे कि भैंस रोड के बीच डिवाइडर से अपना रास्ता बदल लेता है और इससे बैलेंस बिगड़ता जाता है और ठेले पर सवार सभी लोग धड़ाम गिर पड़ते हैं. वहीं भैंस उन सब से पीछा छुड़ा भाग निकलता है.
इस वीडियो को ट्विटर पर ढेरों रिएक्शन्स मिल रहे हैं. यूजर्स इसे उन लोगों के कर्म का फल बता रहे हैं जो बेजुबान को परेशान कर रहे थे. एक यूजर ने लिखा, 'आखिर इंसान, जानवरों के साथ इतने निर्दयी कैसे हो सकते है'. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'भैंस ने ऐसे लोगों के साथ सही इंसाफ किया है'. बता दें कि अक्सर सोशल मीडिया पर जानवरों की लड़ाई और उनकी सवारी के वीडियो वायरल हुआ करते हैं, कुछ लोग इसे मनोरंजन के तौर पर देखते हैं तो वहीं कुछ इसका विरोध करते हैं, हालांकि इसके बावजूद इस तरह के मामले कम नहीं हो रहे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं