विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2016

कैमरे में कैद : जब छह फुट लंबे मगरमच्छ ने स्विमिंग पूल में किया युगल पर हमला...

कैमरे में कैद : जब छह फुट लंबे मगरमच्छ ने स्विमिंग पूल में किया युगल पर हमला...
ज़िम्बाब्वे: ज़िम्बाब्वे में एक होटल के स्विमिंग पूल में देर रात को मियां-बीवी तैरने का आनंद ले रहे थे, तभी कुछ ऐसा हुआ, जिसने न सिर्फ उनके होश उड़ा दिए, बल्कि हमारा दावा है कि वीडियो देखने के बाद आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे...

दरअसल, पति-पत्नी के तैरते समय पूल में अचानक एक मगरमच्छ आ गया, और हमला कर दिया... पुरुष तुरंत ही बचकर पूल से निकल आया, लेकिन महिला पीछे छूट गई, जिसके पांव पर मगरमच्छ ने झपट्टा मारा... इसके बाद पुरुष फिर सामने आया, और मगरमच्छ को दूर भगाने की कोशिश की, और इसी आपाधापी में महिला भी पूल से सुरक्षित निकलने में कामयाब हो गई... कुछ रिपोर्टों के मुताबिक, मगरमच्छ लगभग छह फुट लंबा था...
 
यह वीडियो होटल के सीसीटीवी कैमरा की फुटेज है, जो यूट्यूब पर अपलोड की गई है... पुरुष ने शुक्रवार को यह वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया, और कहा कि हमले में कोई भी ज़ख्मी नहीं हुआ था...

अब तक इस वीडियो को 80,000 से ज़्यादा बार देखा जा चुका है, और कमेंट करने वाले बहुत-से लोग पुरुष की इस वजब से आलोचना कर रहे हैं, क्योंकि वह महिला को मगरमच्छ के पास छोड़कर निकल भागा था...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मगरमच्छ का हमला, जिम्बाब्वे में मगरमच्छ, होटल में मगरमच्छ, स्विमिंग पूल में मगरमच्छ, युगल पर मगरमच्छ का हमला, Crocodile Attack, Crocodile In Swimming Pool, Zimbabwe Crocodile Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com