विज्ञापन
This Article is From Nov 12, 2021

Bear Grylls संग एडवेंचर करेंगे Vicky Kaushal, लोगों ने कहा- जोश हाई है

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इस देश के सबसे अच्छे एक्टर्स में से एक हैं. विक्की कौशल ने एक के बाद एक सुपर हिट फिल्में दीं. अभी हाल ही में वो सोशल मीडिया पर चर्चा के विषय बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल होने की वजह बेयर ग्रिल्स हैं.

Bear Grylls संग एडवेंचर करेंगे Vicky Kaushal, लोगों ने कहा- जोश हाई है

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इस देश के सबसे अच्छे एक्टर्स में से एक हैं. विक्की कौशल ने एक के बाद एक सुपर हिट फिल्में दीं. अभी हाल ही में वो सोशल मीडिया पर चर्चा के विषय बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल होने की वजह बेयर ग्रिल्स हैं बेयर ग्रिल्स ‘इंटू द वाइल्ड' (Into the wild ) शो के होस्ट हैं. इस शो में विक्की कौशल भी आने वाले हैं. इस शो का प्रोमो भी आ चुका है, जहां विक्की बेयर के साथ जिंदा केकड़ा खाते नजर आ रहे हैं. इस दौरान विक्की ने Bear Grylls से अपनी कई पर्सनल बातें भी शेयर की हैं. उनके इस शो का प्रीमियर नवंबर 12 को होगा. ये शो बहुत ख़ास हो Bear Gryllsने वाला है. 12 नवंबर को धमाल मचने वाला है.

वीडियो देखें

इस वीडियो को विक्की कौशल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो को कई लोगों ने शेयर किया है.

वायरल वीडियो को 11 लाख से ज़्यादा लोगों ने देखा है. वहीं लाखों लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट्स किए हैं. सभी लोग 12 नवंबर का इंतज़ार कर रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Into The Wild, Bear Grylls, Into The Wild Bear Grylls, विक्की कौशल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com