विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2022

सड़क पर गिरे गोलगप्पे उठा रहा था दुकानदार, किसी ने Video बना लिया, लोग बोले- इससे अच्छा मदद कर देते

छोटी क्लिप में, एक असहाय विक्रेता को सड़क से गोलगप्पे उठाते देखा जा सकता है. कई लोग उसके पास से गुजरे लेकिन मदद के लिए कोई नहीं रुका. इसके अलावा, लोग भी ये देखकर खुश नहीं थे.

सड़क पर गिरे गोलगप्पे उठा रहा था दुकानदार, किसी ने Video बना लिया, लोग बोले- इससे अच्छा मदद कर देते
सड़क पर गिरे गोलगप्पे उठा रहा था दुकानदार

कभी-कभी, आपकी दयालुता का विचार किसी और के तरीके से मेल नहीं खा सकता है. सोशल मीडिया पर भी कुछ ऐसा ही हुआ जब एक दिल पिघला देने वाला वीडियो ऑनलाइन वायरल हो गया. क्लिप में एक विक्रेता को सड़क से गोलगप्पे उठाते (vendor picking up golgappas) हुए दिखाया गया था जो सड़क पर गिर गए थे, जहां से लोग गुजर रहे थे. क्लिप को अंकित नाम के एक शख्स ने कैप्चर किया था और जिसे देखकर लोग नाराज़ हो गए.

वायरल हो रहे इस वीडियो को अंकित नाम के एक शख्स ने शेयर किया था, जिसका इंस्टाग्राम पर फ्रेम्स बाय अंकित नाम का एक पेज है. छोटी क्लिप में, एक असहाय विक्रेता को सड़क से गोलगप्पे उठाते देखा जा सकता है. कई लोग उसके पास से गुजरे लेकिन मदद के लिए कोई नहीं रुका. इसके अलावा, लोग भी ये देखकर खुश नहीं थे और अंकित को विक्रेता की मदद नहीं करने के लिए ट्रोल भी किया.

पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है, “मैं एक कार चला रहा था और इस शख्स को देखा जिसके गोलगप्पे / पानीपुरी / फुचका का पैकेट सड़क पर गिर गया. थोड़ा धीमा हुआ, रुकना चाहता था लेकिन मेरे पीछे बहुत सारी कारें थीं जो हॉर्न बजाने लगीं, इसलिए मुझे आगे बढ़ना पड़ा. जीवन कठिन होता है जब आपको पैसे कमाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, और फिर आप ऐसी चुनौतियों का सामना करते हैं. ”

देखें Video:

अंकित ने क्लिप रिकॉर्ड करने के उद्देश्य के बारे में भी बताया. उन्होंने लिखा, “इस रील का उद्देश्य संघर्षों को दिखाना और ऐसे छोटे विक्रेताओं का समर्थन करने के लिए सभी को प्रोत्साहित करना है. यह किसी एक दिन गोलगप्पे खाने के लिए नहीं है, बल्कि उनसे चीजें खरीदकर साल भर उनकी मदद करने के बारे में है. पिछले दो साल कम कारोबार के कारण पहले ही उनकी कमर टूट चुकी है, और अब वे कड़ी मेहनत से अपने जीवन को वापस पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि इस वीडियो को देखकर आपको एहसास होगा कि बड़े हाई-एंड कैफे और रेस्तरां की तुलना में उनका जीवन कितना कठिन है. ”

ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को अबतक 6.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग बहुत प्रभावित नहीं हुए और अंकित को विक्रेता की मदद नहीं करने और इसके बजाय वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए नाराजगी जताई.

एक यूजर ने लिखा- “कल्पना कीजिए कि आप एक गोलगप्पा (golgappas) विक्रेता हैं और आपके सभी गोलगप्पे जमीन पर गिर जाते हैं और एक शख्स आपका वीडियो बना रहा है. अगले दिन आप सोशल मीडिया पर 'गरीबों की मदद करें' इस कैप्शन के साथ अपना एक वीडियो वायरल होते हुए देखते हैं.

कुछ यूजर्स ने यह भी सोचा कि क्या विक्रेता अपने ग्राहकों को वही गोलगप्पे खिलाएगा. एक ने लिखा, "और, अब वह अपने ग्राहकों को यही खिलाने जा रहा है." एक यूजर ने लिखा, 'जिस तरह से वह अपने गोलगप्पे को बैग में इतनी सुरक्षित तरीके से रख रहा है कि वह टूटेगा नहीं. मुझे लगता है कि वह इसे फिर से बेचने जा रहा है."

पुरानी टोयोटा कार बनी ट्रैक्टर, देखिए कैसे उठाई बड़ी-बड़ी लकड़ियां !

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com