वरुण धवन (Varun Dhawan) बॉलीवुड इंडस्ट्री के ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने कम समय में अपनी एक खास जगह बनाई है. वरुण को इंडस्ट्री के सुपरहिट एक्टर्स की लिस्ट में शुमार किया जाता है. वरुण सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़े रहते हैं और अपने दिलचस्प वीडियो और तस्वीरें साझा करते रहते हैं. अब हाल ही में वरुण धवन ने अपने डॉगी के साथ टाइम स्पेंड करते हुए एक बेहद क्यूट वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है.
वीडियो में वरुण अपने क्यूट डॉगी के साथ खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. वरुण डॉगी को कभी अपने सिर पर बैठाते हैं, तो कभी उसे घुमाते हैं. इतना ही नहीं गेम खेलते समय भी वरुण का डॉगी उनके पास बैठा दिखाई दे रहा है.
वरुण अपने डॉगी को कभी बच्चे की तरह गोद में लेकर खिलाते हैं, तो कभी उसे प्यार से सुलाते हैं. वीडियो देखकर कहा जा सकता है कि वरुण अपने डॉगी के साथ एक खास बॉन्ड शेयर करते हैं.
यहां देखें Video
फैंस को वरुण का डॉगी संग इस तरह से टाइम स्पेंड करना काफी अच्छा लग रहा है. वीडियो को अब तक 5 लाख 13 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.
वरुण के इस वीडियो पर कई सेलेब्स अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. टाइगर श्रॉफ ने वीडियो पर कमेंट किया, "बहुत क्यूट."
कृति सेनन ने वीडियो पर रिएक्ट करते हुए लिखा, "Shhhoooo cute!!"
वहीं, जैकलीन ने लिखा, "ये तो मेरी जिंदगी है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं