विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2013

वाराणसी में लगे जोशी के लापता होने के पोस्टर

लखनऊ/वाराणसी: उत्तर प्रदेश में पूरा पूर्वांचल इस समय बाढ़ की तबाही झेल रहा है, लेकिन जनता के नुमाइंदे गायब हैं। लोगों की अब यह खीझ बाहर भी निकल रही है। समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं ने वाराणसी से भाजपा डॉ सांसद मुरली मनोहर जोशी की गुमशुदगी से संबंधित पोस्टर जिलेभर के प्रमुख चौराहों पर चस्पा कर दिया है।

सपा कार्यकर्ताओं के अनुसार भाजपा के कद्दावर नेता और वाराणसी से सांसद डॉ जोशी द्वारा अब तक न तो अपने संसदीय क्षेत्र में आई भीषण बाढ़ और प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया गया है और न ही बाढ़ पीड़ितों के लिए अपने आपदा कोश से कोई धनराशि ही उपलब्ध कराई गई है।

सपा कार्यकर्ताओं द्वारा नगर की दुकानों पर भी सांसद की गुमशुदगी से संबंधित पैम्पलेट भी बांटे जा रहे हैं।

सांसद द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा न किए जाने से लोगों में भी आक्रोश बढ़ता जा रहा है और इसी के फलस्वरूप लोगों ने कई जगहों पर उनके पोस्टर चिपकाए हैं।

गौरतलब है कि इससे पूर्व भी वर्ष 2010 में वाराणसी में हुए आतंकी धमाके के लगभग 5 दिनों तक जोशी का कहीं अता पता न देख उनकी गुमशुदगी संबंधित तहरीर भी स्थानीय थाने में दी गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डॉ मुरली मनोहर जोशी, वाराणसी में लापता, सपा कार्यकर्ता, वाराणसी में पोस्टर, Dr Murli Manohar Joshi, Dr Joshi Missing In Varanasi, Poster In Varanasi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com