भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने वाराणसी में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में बहस करते हुए कहा कि क्या हाथों को काट दिया जाना चाहिए। उनका तर्क था कि सभी वोटर अपना हाथ लेकर वोटिंग बूथ में जाते हैं।
जोशी ने यह जवाब तब दिया जब उनसे कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा चुनावी आचार संहिता तोड़े जाने के संबंध में प्रश्न किया गया था। आज ही वोटिंग के दौरान कतार में खड़े रहने और फिर मतदान के दौरान कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी अपने कुर्ते पर पार्टी के चुनाव चिह्न वाला बैज लगाए दिखाई दिए।
उल्लेखनीय है कि वाराणसी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ रहे हैं। मोजूदा सांसद मुरली मनोहर जोशी को वाराणसी के बजाय पार्टी ने कानपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए भेजा है।
वहीं, इस मसले पर चुनाव आयोग ने अजय राय को नोटिस जारी कर दिया है और एफआईआर दर्ज करने का आदेश दे दिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं