Valentine's Day 2019: वैलेंटाइन्स डे हर साल 14 फरवरी (14th February) को सेलिब्रेट किया जाता है. ये साल का वो वक्त होता है जब हर तरफ प्यार ही प्यार नज़र आता है. क्योंकि हर कोई अपने बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड, हसबैंड, वाइफ और दोस्तों को अपने प्यार का अहसास कराता है. वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) सिर्फ 14 फरवरी (14th February) को ही नहीं बल्कि हफ्तों तक चलता है जिसे वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) कहते हैं. पूरे सात दिन प्यार का अलग-अलग चीज़ों से इज़हार किया जाता है.
ये वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से शुरू होता है और सबसे पहला दिन आता है रोज़ डे (Rose Day). इसके बाद 8 फरवरी को प्रपोज़ डे (Propose Day), 9 फरवरी को चॉकलेट डे (Chocolate day), 10 फरवरी को टेडी डे (Teddy Day), 11 फरवरी को प्रॉमिस डे (Promise Day), 12 फरवरी को हग डे (Hug Day), 13 फरवरी को किस डे (Kiss Day) और आखिर में 14 फरवरी को आता है वैलेंटाइन्स डे (Valentine's Day).
Rose Day के लिए खास मैसेजेस, Valentine Week की करें शुरुआत इन प्यार भरें SMS के साथ
रोज़ डे - 7 फरवरी (Rose Day - February 7)
इस बार रोज़ डे गुरुवार को है. वैलेंटाइन वीक के पहले दिन रोज़ डे मनाया जाता है. इस दिन कपल्स एक-दूसरे को लाल गुलाब का फूल देते हैं. वहीं, दोस्त एक-दूसरे को पीले रंग का गुलाब देते हैं. वहीं, अलग-अलग गुलाबों के रंगों का मतलब निकालकर उन्हें गिफ्ट किया जाता है.
7 फरवरी को है Rose Day, जानिए Valentine Week के इस पहले दिन से जुड़ी खास बातें
प्रपोज़ डे - 8 फरवरी (Propose Day - 8 February)
जैसा कि नाम के ही जाहिर है कि वैलेंटाइन वीक के दूसे दिन कपल्स एक-दूसरे को प्रपोज़ करते हैं. एक-दूसरे से अपने प्यार का इज़हार करते हैं. इस बार प्रपोज़ डे शुक्रवार को है.
चॉकलेट डे - 9 फरवरी (Chocolate Day - 9 February)
रोज़ डे पर गुलाब देने और प्रपोज़ डे पर प्यार का इज़हार करने के बाद कपल्स 9 फरवरी को एक-दूसरे को चॉकलेट देकर अपना प्यार जताते हैं.
टेडी डे - 10 फरवरी (Teddy Day - February 10)
टेडी डे के दिन जोड़े एक-दूसरे को तोहफे में टेडी देते हैं. इस खास दिन के लिए बाज़ार हर साइज़ के टेडी बियर्स के भर जाते हैं.
प्रॉमिस डे - 11 फरवरी (Promise Day - February 11)
गुलाब, प्रपोज़, चॉकलेट और टेडी देने के बाद आता है प्रॉमिड डे. इस दिन प्यार करने वाले दो लोग एक-दूसरे को ज़िंदगी भर साथ निभाने का वादा करते हैं.
हग डे - 12 फरवरी (Hug Day - Februray 12)
वैलेंटाइन वीक के इस दिन कपल्स एक-दूसरे को प्यार से गले लगाते हैं. इस बार हग डे मंगलवार को है.
किस डे - 13 फरवरी (Kiss Day - February 13)
14 फरवरी से एक दिन पहले आता है किस डे. इस दिन कपल्स किस कर अपना प्यार जताते हैं. इस बार किस डे बुधवार को है.
वैलेंटाइन्स डे - 14 फरवरी (Valentine's Day - February 14)
वैलेंटाइन वीक के आखिरी दिन 14 फरवरी को आता है वैलेंटाइन्स डे. इस दिन कपल्स एक-दूसरे के साथ स्पेशल डेट प्लैन करते हैं, फिल्में देखते हैं, घूमने जाते हैं. इस बार वैलेंटाइन डे गुरुवार को है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं