विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2019

Valentine's Day के 14 मजेदार ट्वीट्स, '14 फरवरी को कोई एक्सट्रा क्लास नहीं है...'

14 फरवरी को दुनिया भर में वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) मनाया जाएगा. सिंगल लोग ट्विटर के जरिए वेलेंटाइन डे (Happy Valentine Day 2019) को सेलीब्रेट करते हैं. इस साल भी मजेदार ट्वीट्स (Valentine's Day Funny Tweets) करते हुए वेलेंटाइन वीक मनाया.

Valentine's Day के 14 मजेदार ट्वीट्स, '14 फरवरी को कोई एक्सट्रा क्लास नहीं है...'
Valentine's Day 2019: पढ़ें 14 फरवरी के 14 मजेदार ट्वीट्स

14 फरवरी को दुनिया भर में वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) मनाया जाएगा. कहते हैं अपने साथी के प्रति अपने प्रेम को दिखाने के लिए इससे अच्‍छा दिन कोई हो ही नहीं सकता, आप अपने साथी के सामने इस दिन दिल खोलकर अपने प्रेम का इज़हार कर सकते हैं. लेकिन इस दिन सिंगल लोग ट्विटर के जरिए वेलेंटाइन डे (Happy Valentine Day 2019) को सेलीब्रेट करते हैं. इस साल भी सिंगल लोगों ने मजेदार ट्वीट्स (Valentine's Day Funny Tweets) करते हुए वेलेंटाइन वीक मनाया. उनके ट्वीट्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. वेलेंटाइन डे पर ऐसे मीम्स और जोक्स वायरल हो रहे हैं. 

Valentine's Day Shayari: 14 फरवरी की ये शायरी सुन, आपके बॉयफ्रेंड/गर्लफेंड कहेंगे- वाह क्या बात है!

 

Valentine's Day Funny Tweets

 

 

हर साल 14 फरवरी को वेलेंटाइन्स डे मनाया जाता है. इस दिन से पहले एक हफ्ते तक वेलेंटाइन वीक मनाया जाता है. वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी रोज़ डे (Rose Day) से शुरू होता है. इसके बाद 8 फरवरी को प्रपोज़ डे (Propose Day), 9 फरवरी को चॉकलेट डे (Chocolate day), 10 फरवरी को टेडी डे (Teddy Day), 11 फरवरी को प्रॉमिस डे (Promise Day), 12 फरवरी को हग डे (Hug Day), 13 फरवरी को किस डे (Kiss Day) और आखिर में 14 फरवरी को आता है वैलेंटाइन्स डे (Valentine's Day). 

वैलेंटाइन वीक के आखिरी दिन 14 फरवरी को आता है वैलेंटाइन्स डे. इस दिन कपल्स एक-दूसरे के साथ स्पेशल डेट प्लैन करते हैं, फिल्में देखते हैं, घूमने जाते हैं. इस बार वैलेंटाइन डे गुरुवार को है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com