विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2016

वडोदरा के प्रसिद्ध आर्टिस्ट जेराम पटेल ने अपने नौकर को दे दिए एक करोड़ रुपये

वडोदरा के प्रसिद्ध आर्टिस्ट जेराम पटेल ने अपने नौकर को दे दिए एक करोड़ रुपये
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
वडोदरा: वडोदरा के प्रसिद्ध 85 साल के आर्टिस्ट जेराम पटेल ने अपने नौकर डाह्याभाई को एक करोड़ रुपए दे दिए। उनकी 250 कलाकृतियां 6 करोड़ रुपये में बिकी हैं। दैनिक भास्कर में प्रकाशित एक खबर के अनुसार ये कलाकृतियां दिल्ली की किरण नादर म्यूजियम ऑफ आर्ट को बेची गई हैं। यह डील एक सप्ताह पहले हुई थी। गौरतलब है कि डाह्याभाई ने जेराम पटेल की पेटिंग्स, स्कल्पचर और ड्राइंग को सहेजकर रखा था।

नौकर को दे दिए एक करोड़ रुपए
जेराम ने बताया कि इस डील का उद्देश्य खुद की कला को म्यूजियम में प्रदर्शित कर लोगों तक पहुंचाना है। वहीं, डाह्याभाई का कहना है कि दादा ने मेरी सेवा की कद्र करते हुए मुझे एक करोड़ रुपये दिए हैं। उन्होंने ये पैसे मेरे बैंक अकाउंट में जमा करा दिए हैं। अब मैं इन पैसों से अपने बच्चों को अच्छे से पढ़ा-लिखा सकूंगा।

फायदे-नुकसान से कोई फर्क नहीं
जेराम कहते हैं कि बाजार के हिसाब से कीमत इन कलाकृतियों की कीमत 25 करोड़ रुपये तक हो सकती है, लेकिन मुझे फायदे-नुकसान से कोई फर्क नहीं पड़ता। अब मेरी उम्र पूरी हो चुकी है। मेरी कला लोगों तक पहुंचे, इसी के चलते मैंने इन्हें बेचने का निर्णय लिया।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वडोदरा, आर्टिस्ट, जेराम पटेल, नौकर, एक करोड़ रुपए, Vadodara, Artist, Jerome Patel, Servant, One Crore Rupees