राजमा चावल से लेकर वडा पाव तक के बायो लिंक्डइन पर, Swiggy इंडिया का पोस्ट खींच रहा नेटिजंस का ध्यान

जॉब की खोज में हर प्रोफेशनल लिंक्डइन पर अपना बायो जरूर अपलोड करता है, लेकिन ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी इंडिया ने इंस्टाग्राम पर काफी मजेदार तरीके से डिशेज के बायो डाल कर नेटिजंस का ध्यान अपनी ओर खींचने के कोशिश की है.

राजमा चावल से लेकर वडा पाव तक के बायो लिंक्डइन पर, Swiggy इंडिया का पोस्ट खींच रहा नेटिजंस का ध्यान

लिंक्डइन पर आया इन रेसिपीज का बायो.

अपने मैसेज को दुनिया तक प्रभावी रूप से पहुंचाने के लिए आज कई तरह के प्रयोग किए जा रहे हैं. इनमें सोशल मीडिया पर मजेदार और प्रभावी रूप में मैसेज देना काफी प्रचलित है. स्विगी इंडिया ने अपने मैसेज को इंस्टाग्राम पर कुछ अनोखे अंदाज से पेश किया है. जॉब की खोज में हर प्रोफेशनल लिंक्डइन पर अपना बायो जरूर अपलोड करता है, लेकिन ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी इंडिया ने इंस्टाग्राम पर काफी मजेदार तरीके से डिशेज के बायो डाल कर नेटिजंस का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.

यहां देखें पोस्ट

पोस्ट में व्यंजनों को बकायदा पोस्ट होल्डर की तरह पेश किया गया है. वडा पाव ब्रांड एंबेसडर @ मुंबई सीनियर स्ट्रीट फूड स्पेशलिस्ट हैं, जो केवल स्पाइसी और चटपटी बातों में व्यस्त रहते हैं और हरी मिर्च के बारे में बात करना चाहते हैं. राजमा चावल सीईओ@ कंफर्ट फूड हैं. उनका म्यूचुअल कनेक्शन घर का खाना है. पार्टनरशिप मम्मी के हाथ के खाने से है. चाय कड़क मैनेजर @ एवरीवन्स मूड हैं, जो दिन की बेहतरीन शुरुआत के लिए जाने जाते हैं. इनका कोलेबरेशन अदरक और मसाले से है. इसके साथ ही डोसा, ढोकला और पास्ता का भी बायो डाला गया है. पोस्ट के कैप्शन पर लिखा है 'माई अप्रेजल डिपेंड ऑन दिज पोस्ट गेटिंग 10k लाइक्स.'

स्विगी इंडिया यूजर नेम से डाले गए इस पोस्ट ने नेटिजंस को चौंका दिया है. इसे अब तक थ्री थाउजन से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. यहां तक कि, कई लोगों ने एडमिन के लिए सैलरी हाइक की बात कही है. एक यूजर ने लिखा है कि, 'मैं स्विगी इंडिया के इस पेज को हैंडल करने वाले के प्यार में पड़ चुका हूं. यहां तक कि लिंक्डइन ने कमेंट करते हुए कहा है, 'लीडर ऑफ टुडे, लंच मेन्यू ऑफ टूमोरो.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

"मैं अहंकार नहीं रखती :" अपनी सफलता पर बोलते हुए प्रियंका चोपड़ा