कहते हैं कि एक शिक्षक ही होता है, जो अपने शिष्यों को सही मार्ग दिखाता है. उन्हें अच्छे-बुरे में फर्क सीखाता है, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया (social media) पर वायरल एक वीडियो में एक शिक्षिका (Female Teacher) खुद ही बच्चों से ऐसा काम करवा रही हैं, जिसे देखने के बाद हर कोई गुस्से से तिलमिला रहा है. दरअसल, यह वीडियो उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) के हरदोई (Hardoi) का बताया जा रहा है, जिसमें कुर्सी पर आराम तलब करतीं शिक्षिका बच्चों को पढ़ाने के बजाय क्लास रूम में उन्हें अपना सेवादार बना रही हैं.
इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में शिक्षिका आराम फरमाते हुए क्लासरूम में ही बच्चों से अपने हाथ दबवाती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो की शुरुआत में शिक्षिका कुर्सी पर बैठी नजर आ रही है. वहीं शिक्षिका के बगल में एक बच्चा खड़ा हुआ है, जो शिक्षिका का हाथ दबाते नजर आ रहा है. इसी बीच शिक्षिका हाथ में पानी की बोतल पकड़ कर धीरे-धीरे पानी पीती दिखाई दे रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि शिक्षिका बार-बार बच्चों पर गुस्सा भी कर रही है. शिक्षिका का इस शाही अंदाज में आराम फरमाने का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर हवा की तरह फैल रहा है. बताया जा रहा है कि वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है.
यहां देखें वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यह वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'हरदोई जिले के एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका का क्लास रूम के बच्चों को सेवादार बनाने का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिख रही शिक्षिका स्कूल में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं.' सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग इस शिक्षिका पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
* ""कुछ लोग क्यों हार मान जाते हैं, इस Zomato Boy के Video ने लोगों में भर दी हिम्मत
* 'Video:'ये नहीं देखा तो क्या देखा' धोती कुर्ते वाले इस ग्रुप ने मचा दिया धमाल
* "स्कूटी पर गद्दा बिछाकर लेट गया शख्स, खुद को 'शक्तिमान' समझ सड़क पर दौड़ाई गाड़ी
देखें वीडियो- अर्जुन कपूर, दिशा पटानी और तारा सुतारिया मुंबई में हुईं स्पॉट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं