विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2018

हवा में उड़ती दिखीं हजारों मछलियां, पीछे है ऐसी कहानी, वायरल हुआ VIDEO

'अगर आप उटाह में मछलियों को उड़ते हुए देख रहे हैं तो हैरान न हो जाएं.' 24 अगस्त को इस कैप्शन के साथ एक वीडियो शेयर किया जा गया. जो पल भर में ही वायरल हो गया.

हवा में उड़ती दिखीं हजारों मछलियां, पीछे है ऐसी कहानी, वायरल हुआ VIDEO
'अगर आप उटाह में मछलियों को उड़ते हुए देख रहे हैं तो हैरान न हो जाएं.' 24 अगस्त को इस कैप्शन के साथ एक वीडियो शेयर किया जा गया. जो पल भर में ही वायरल हो गया. उटाह की नदी में मछलियों को प्लेन के जरिए छोड़ा गया. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. उटाह की नदी में हजारों मछलियों को छोड़ा गया. इस नदी में मछलियां नहीं है, इसलिए यहां मछलियों को स्टॉक किया जाता रहा है. 

महिला टॉयलेट के अंदर से निकला जहरीला सांप, जिसने देखा निकल गई उसकी चीखें

इस वीडियो को Utah Division of Wildlife Resources ने फेसबुक पर शेयर किया है. फुटेज में ये भी बताया गया है कि ये मछलियां काफी छोटी हैं ऐसे में उनके साथ कोई हादसा नहीं हो सकता है. ट्वीट में बताया- ये मछली काफी छोटी होती हैं. इनकी लंबाई 1.3 इंच होती है.

95 प्रतिशत मछलियां झरने की तरह गिर सकती हैं. LiveScience.com के मुताबिक, उटाह में करीब 200 नदियों में मछलियों को स्टॉक किया जाता है. यहां नदियों में मछलियां नहीं हैं. इसलिए यहां मछलियों को उतारा जाता है. 

Pakistan में लड़की ने पाकिस्तानी झंडे के साथ गाया भारतीय गाना, मिली ऐसी सजा, देखें Viral Video

देखें VIDEO:

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com