
ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम बोल्ट से ले रही है ट्रेनिंग.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राख की लड़ाई यानी एशेज सीरीज 23 नवंबर से शुरू होने वाली है.
बोल्ट दे रहे हैं ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम को ट्रेनिंग.
इंग्लैंड ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया को हराया था.
पढ़ें- दुनिया के सबसे तेज धावक ने दी ऑस्ट्रेलियाई टीम को खास सलाह, अब एशेज में दिखेगा कमाल
Cricket was my first love after all pic.twitter.com/7gIOg2ZHgE
— Usain St. Leo Bolt (@usainbolt) November 21, 2017
बोल्ट ने सिखाई रनिंग
रिटायर होने के बाद वो खिलाड़ियों को रनिंग प्रेक्टिस करा रहे हैं. बोल्ट भी टीम के साथ एन्जॉय करते नजर आए. खिलाड़ियों ने भी उनसे बहुत कुछ सीखा.बोल्ट ने ट्वीट करते हुए कहा- ‘मैंने उन्हें एक्सप्लोसिव तरीके से रनिंग शुरू करने के तरीके सिखाए.’एशेज के लिए ऑस्ट्रेलिया कोई कोताही नहीं बरतना चाहता है. इसलिए वो हर फील्ड में परफेक्ट होकर उतरने के कोशिश करेगा.
पढ़ें- 100वें टेस्ट में हेलमेट पर लगी गेंद..और हो गया संन्यास का फैसला!
Coach Bolt pic.twitter.com/R6yK9wsQEX
— Usain St. Leo Bolt (@usainbolt) November 21, 2017
सिखाया तेज स्टार्ट खेलना
बोल्ट स्प्रिंटर पर एक कदम बढ़ाते थे तो पहले ही कदम में तेज दौड़ने लगते थे. यही चीज बोल्ट ने खिलाड़ियों को सिखाई और तेज स्टार्ट से खेलना सिखाया. बल्लेबाज पीटर हैंडकॉम्ब ने कहा, ''बोल्ट के टिप्स ब्रिस्बेन में शुरू हो रहे पहले टेस्ट में काफी मददगार साबित होंगे. उन्होंने हमें कम वक्त में तेज स्टार्ट लेना सिखाया. सच में वो दुनिया के सबसे तेज दौड़ने वाले शख्स हैं.''
पढ़ें- एशेज के लिए चुनी गई ऑस्ट्रेलियाई टीम को देख भड़के दिग्गज क्रिकेटर, बोले- बेवकूफों ने चुनी है टीम
बता दें, उसैन बोल्ट संन्यास लेने के बाद खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने में व्यस्थ हैं. इससे पहले वो जर्मन फुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों को भी टिप्स दे चुके हैं. अब वो ऑस्ट्रेलियन टीम को दे रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं