2020 में हमने जिन अजीबोगरीब चीजों को देखा है, उनकी लंबी लिस्ट है. उन्हीं में से एक वीडियो है, पक्षी और एक शार्क है. वायरल वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि एक पक्षी ने अपने पंजे में छोटी सी शार्क (Bird Flying with a Large Fish) को पकड़ा हुआ है और वो हवा में उड़ रहा है. ये वीडियो यूएसए (USA) के मायर्टल बीच (Myrtle Beach) का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शिकारी पक्षी अपने पंजों से लटकती मछलियों के साथ समुद्र तट पर उड़ रहा है. इतना देख लोगों के होश उड़ गए.
असामान्य दृश्य को दक्षिण कैरोलिना में फेसबुक उपयोगकर्ता केली बर्बेज द्वारा कैप्चर किया गया था. बर्बेज ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'ईगल? कोंडोर? मायर्टल बीच में एक शार्क को पकड़ा.' ट्विटर पर भी इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसके अब तक 15 मिलियन व्यूज हो चुके हैं.
ट्विटर अकाउंट 'ट्रैकिंग शार्क्स' ने वीडियो को री-पोस्ट करते हुए पक्षी के साथ-साथ मछली की पहचान करने में जनता की मदद मांगी. वीडियो में देखा सकते हैं मछली पक्षी के चंगुल से निकलने की कोशिश कर रही है. ट्रैकिंग शार्क्स ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'किसी को भी पता है कि यह किस प्रकार का पक्षी है और क्या यह शार्क पकड़ी है.'
देखें Video:
Anyone know what type of bird this is and is it holding a shark? #myrtlebeach Kelly Burbage pic.twitter.com/gc59xihiM7
— Tracking Sharks (@trackingsharks) June 30, 2020
इस वीडियो को 30 जून को शेयर किया गया था. जिसके अब तक 21 हजार से ज्यादा लाइक्स और 7 हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. हजार से ज्यादा लोग ट्विटर पर रिएक्शन्स दे चुके हैं. एक यूजर ने लिखा, 'प्रकृति सच में क्रेजी है.'
This is a ladyfish indeed!
— Ed Killer (@TCPalmEKiller) June 30, 2020
It's an osprey with a spanish mackerel. 100% confident.
— Ed Piotrowski (@EdPiotrowski) July 1, 2020
आम सहमति से ऐसा लगता है कि यह एक ओस्प्रे है - एक बड़ा रैप्टर जो मछली को मछली को खाता है.
Definitely an Osprey... check out some of these images taken from our hide in England..amazing birds! pic.twitter.com/mmbJdiboLC
— River Gwash Ospreys (@GwashOspreys) July 1, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं