विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2021

महिला ने दवाई की जगह निगला एप्पल एयरपॉड, पेट से ही सुनाई देने लगा म्यूजिक

पेट दर्द होने पर हर इंसान दवाई लेता है, मगर एक महिला गलती से दवाई की जगह एप्पल (Apple) का एयरपॉड (Airpod) निगल गई. इस बात को अंदाजा महिला को तब हुआ जब उसके पेट से म्यूजिक सुनाई देने लगा.

महिला ने दवाई की जगह निगला एप्पल एयरपॉड, पेट से ही सुनाई देने लगा म्यूजिक
इस खबर को सुनने के बाद कई लोग हैरत में पड़ गए.
नई दिल्ली:

अक्सर जब भी किसी आदमी को पेट में दर्द होता है तो वो सबसे पहले घर में रखी पेनकिलर (Painkiller) ढूंढता है. मगर हाल ही में एक ऐसा वाकया सामने आया है, जिसके बारे में सुनकर हर किसी के होश उड़ जाएंगे. दरअसल अमेरिका के मैसाचुसेट्स की रहने वाली एक महिला ने पेनकिलर की जगह गलती से Apple के एयरपोर्ड्स (Airpods) को निगल लिया. 27 वर्षीय महिला ने खुद वीडियो में दावा किया है कि उसने दर्द निवारक इबुप्रोफेन (ibuprofen) का सेवन करने की बजाय गलती से एप्पल एयरपॉड्स को निगल लिया.

अब ये खबर सोशल मीडिया (Social Media) पर भी जमकर सुर्खियां बटोर रही है. कार्ली ने टिकटॉक (Tiktok) वीडियो में दावा किया, ‘मैं अपने बिस्तर पर आराम फरमा रही थी, लेकिन मेरे एक हाथ में एप्पल के एयरपोड्स थे, और दूसरे में पेनकिलर टेबलेट. इसी दौरान मैंने पानी की बोतल उठाई और एक ईयरबड को दवा समझकर निगल लिया. महिला ने बताया कि उसने जब दवाई की जगह एयरपोड निगला तो उन्हें एहसास ही नहीं था कि कुछ गड़बड़ हुई है.

ये भी पढ़ें: ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बिल्ली को सड़क पार कराकर जीता लोगों का दिल, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

इसके साथ ही कार्ली ने बताया, ‘वापसी के वक्त जब मुझे अपना एक एयरपोड नहीं मिला, तो मैंने उसकी लोकेशन सर्च की. इसके बाद मैंने ‘फाइंड माय एयरपॉड' म्यूजिक चलाया, जिसकी आवाज पेट से आ रही थी.' 2 दिन बाद कार्ली ने फिर एयरपॉड की लोकेशन सर्च की तो वो बंद बता रहा था और उसकी लोकेशन भी नहीं पता नहीं चल पा रही थी. ऐसे में महिला ने एक्स-रे कराकर ये जानना चाहा कि कहीं उसका कोई अंग तो डैमेज तो नहीं हो गया? 

हालांकि, एक्सरे  (X-Ray)में यह साफ हो गया कि कार्ली के पेट में ही उसका ईयरबड है. खैर शुक्र की बात ये रही कि ईयरबड ने कार्ली के अंग को किसी भी तरह से डैमेज नहीं किया. कुछ वक्त बाद ईयरबड अपने आप शरीर से बाहर आ चुका था. इस खबर को सुनने के बाद लोग हैरत में है कि आखिर कोई कैसे दवाई की जगह ईयरबड्स को निगल सकता है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com