विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2015

सेल्फी लेने की सनक, सक्रिय ज्वलामुखी तक पहुंचा अमेरिकी शख्‍स

सेल्फी लेने की सनक, सक्रिय ज्वलामुखी तक पहुंचा अमेरिकी शख्‍स
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
लंदन: कुछ लोगों में सेल्फी के प्रति दीवानगी कभी कभी चरम पर पहुंच जाती है। लॉस एंजेलिस में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। लॉस एंजेलिस निवासी एक व्यक्ति 'कुछ अलग' सेल्फी लेने के फेर में एक सक्रिय ज्वालामुखी तक पहुंच गया।

वेबसाइट Express.co.uk की रिपोर्ट के अनुसार, निक हॉलिक अपने स्मार्ट फोन से सेल्फी लेने के लिए एम्ब्रीम द्वीप में स्थित सक्रिय ज्वालामुखी बेनबो पर पहुंच गया।

निक के साथ गए ब्रॉडले एम्ब्रोसे के अनुसार, हो सकता है कि निक के दिमाग में ऐसी सेल्फी लेने का विचार इंस्टाग्राम पर 'लाइक' मिलने के कारण आया हो, लेकिन ऐसी सेल्फी लेने का विचार खतरनाक है। एम्ब्रोसे ने कहा कि वहां स्तब्ध करने वाली गर्मी थी और ज्वालामुखी से निकल रहीं जहरीली गैसों ने इसे और मुश्किल बना दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सेल्‍फी, सनक, लॉस एंजेलिस, सक्रिय ज्वालामुखी, Selfie, Selfie Craze, Active Volcano, Los Angeles
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com