विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2023

सूर्योदय होते ही चमक उठी धरती, देखें कन्‍याकुमारी का ये अद्भुत नजारा, अमेरिकी राजदूत ने शेयर की तस्वीरें

भारत के आख‍िरी छोर कन्‍याकुमारी में सूर्योदय की बेहद खूबसूरत तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए, अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने इसे अविश्वसनीय पल बताया.

सूर्योदय होते ही चमक उठी धरती, देखें कन्‍याकुमारी का ये अद्भुत नजारा, अमेरिकी राजदूत ने शेयर की तस्वीरें

Sunrise At Kanyakumari: सोशल मीडिया पर इन दिनों कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें छाई हुई हैं, जिसमें भारत के आख‍िरी छोर कन्‍याकुमारी में सूर्योदय का बेहद खूबसूरत नजारा देखने को मिल रहा है, कुदरत के इस बेशकीमती खूबसूरत नजारे को देखकर यकीनन आप भी अपना दिल हार बैठेंगे. इन तस्वीरों को अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी (Eric Garcetti) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया है, जिन्हें खूब देखा और पसंद (US envoy Eric Garcetti mesmerized by sunrise) किया जा रहा है.

कन्‍याकुमारी में सूर्योदय का बेहद खूबसूरत नजारा (Sunrise At Kanyakumari)

भारत के आख‍िरी छोर कन्‍याकुमारी में सूर्योदय की बेहद खूबसूरत तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने इसे अविश्वसनीय पल बताया. उन्होंने आगे लिखा कि, मैंने कन्याकुमारी में मनमोहक सूर्योदय देखा, जहां हिंद महासागर, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर मंत्रमुग्ध कर देने वाली लय में मिलते हैं. यह स्थान वास्तव में भारत की अविश्वसनीय विविधता और सुंदरता को दर्शाता है. कश्मीर की प्राचीन घाटियों से लेकर कन्याकुमारी के शांत तटों और मुंबई की हलचल भरी सड़कों से लेकर कोलकाता के सांस्कृतिक दिल तक, भारत की सुंदरता परिदृश्यों, परंपराओं और स्वादों की एक टेपेस्ट्री है. #अतुल्य भारत.'

यहां देखें पोस्ट

वायरल हो रही इन तस्वीरों को अब तक 403.9K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 7 हजार से ज्यादा लोगों ने पोस्ट को लाइक किया है. पोस्ट देख चुके यूजर्स इन तस्वीरों की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. वहीं अमेरिकी राजनय‍िक की ओर से भारत की तारीफ करते देख लोग काफी खुश नजर आए. एक यूजर ने लिखा, 'आपने वास्तव में कश्मीर से कन्याकुमारी और बॉम्बे से कलकत्ता तक सबसे कम समय में भारत का अविश्वसनीय दौरा किया. भारत में अमेरिकी राजदूत के लिए यह एक रिकॉर्ड भी हो सकता है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'अतुल्‍य भारत. जहां हर कोने में बताने के लिए एक अनूठी कहानी है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com