विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2023

VIRAL:पनीर बटर में मसाला कितना? अमेरिका जितना या इंडिया जितना, ऑप्शन देख छूट जाएगी हंसी

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसमें स्पाइस लेवल बताने के लिए जो ऑप्शन दिए गए, वो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. एक युवती ने वो स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें उससे स्पाइस लेवल पूछे गए.

VIRAL:पनीर बटर में मसाला कितना? अमेरिका जितना या इंडिया जितना, ऑप्शन देख छूट जाएगी हंसी
अमेरिका का स्पाइसी भी इंडियन माइल्ड के आगे है फीका

किसी फूड वेंडर के पास जाकर आप खाने का ऑर्डर देते हैं तो एक सवाल अक्सर होता है, तीखा कितना रखना है? आमतौर पर ऑप्शन होते हैं कम, मीडियम या तेज. कुछ ऐसा ही सवाल एक अमेरिकी इटरी ने एक युवती से किया. इस युवती ने ऑनलाइन पनीर बटर मसाला ऑर्डर किया था. बदले में उससे भी स्पाइस लेवल तय बताने को कहा गया. स्पाइस लेवल बताने के लिए जो ऑप्शन दिए गए वो अब तेजी से वायरल हो रहे हैं. अदिति शेखर नाम की इस युवती ने वो स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें उससे स्पाइस लेवल पूछे गए

यहां देखें पोस्ट

ऐसे थे ऑप्शन

इस स्क्रीन शॉट में आप देख सकते हैं स्पाइस लेवल में पूछा गया है जीरो स्पाइस, अमेरिकन माइल्ड, अमेरिकन मीडियम, अमेरिकन स्पाइसी. इसी तरह इंडियन माइल्ड, इंडियन मीडियम, इंडियन स्पाइसी और इंडियन वैरी स्पाइसी. अमेरिका और भारत के टेस्ट के अंतर के अनुसार, दिए गए ये ऑप्शन देखकर अदिति शेखर भी इसे शेयर करने से खुद को रोक नहीं सकीं. इसके कैप्शन में अदिति शेखर ने लिखा है कि, Bethesda से इंडियन फूड ऑर्डर किया और ये मजेदार है.

मसालेदार खाने पर मजेदार कमेंट

कुछ यूजर्स को ये तरीका बहुत पसंद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा कि, 'मसालेदार खाने को डिफाइन करने का ये तरीका सही है.' एक यूजर ने लिखा कि, 'एक बार.... बार टेंडर से स्पाइसी ड्रिंक बनाने के लिए कहा था, वो इंडियन सुपर स्पाइसी से भी ज्यादा तेज था.' एक अमेरिकन ने कमेंट किया कि, 'जब वो दूसरे रेस्टोरेंट्स में जाकर कहते हैं कि, उन्हें मसालेदार खाना पसंद है तो लोग यकीन नहीं करते और उन्हें कम मसालेदार खाना देते हैं. पर, इंडियन या एशियन फ्रेंड्स के साथ जाने पर मजा आ जाता है.'

दिल्ली के मेट्रो विहार इलाके से दस देशी हैंड ग्रेनेड बरामद

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com