
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2025 में टॉप रैंक प्राप्त करने वाली शक्ति दुबे (Shakti Dubey) ने कहा कि उन्होंने कभी टॉप पर पहुंचने की कल्पना नहीं की थी, खासकर चार असफल प्रयासों के बाद. उन्होंने साथी उम्मीदवारों को भी समर्पित रहने की सलाह दी, लेकिन कभी भी परीक्षा को अपनी जिंदगी से अधिक महत्वपूर्ण नहीं बनाने की सलाह दी.
इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) से बायोकेमिस्ट्री में डिग्री प्राप्त करने वाली दुबे ने कहा कि वह पिछले साल सेलेक्शन कट-ऑफ से 12 अंकों से चूक गई थी और इस साल उन्हें पहले स्थान पर आने की उम्मीद नहीं थी. जब उनसे पूछा गया कि उनके परिवार ने क्या प्रतिक्रिया दी, तो दुबे ने कहा कि उनके भाई, जो हमेशा उन पर विश्वास करते थे, उन्हें यकीन था कि वह टॉप रैंक हासिल करेंगी. शक्ति ने कहा, "जब मैं कट-ऑफ से चूक गई, तो उन्होंने मुझसे कहा कि मैं अगले साल परीक्षा पास कर पाऊंगी क्योंकि भगवान ने मेरे लिए वह स्थान बचा रखा था. आज उनकी बात सच हो गई."
'मुझे लगा कि परिणाम फर्जी हैं'
जब रिजल्ट अनाउंस किए गए, तो दुबे अपना नाम शीर्ष पर देखकर चौंक गईं और उन्हें तभी विश्वास हुआ जब उनके कोचिंग इंस्टीट्यूट के एक टीचर ने उनसे संपर्क किया. उन्होंने कहा, "मैं बहुत घबरा गई थी. पहले तो मुझे लगा कि पीडीएफ (रैंक लिस्ट) फर्जी है. लेकिन उन्होंने (उनके कोचिंग संस्थान ने) पुष्टि की कि यह सही है और उन्होंने मेरा रोल नंबर भी वेरिफाई किया. तब जाकर मैंने आखिरकार स्वीकार किया कि ऐसा हुआ है."
#WATCH | Delhi: Shakti Dubey secures 1st rank in the UPSC Civil Services Examination.
— ANI (@ANI) April 22, 2025
She says, "I worked hard for many years. I told everyone at home they are all very happy. It was hard to believe at first, but the feeling is slowly sinking in... My brother had predicted I… pic.twitter.com/h1tKm1JzLi
दूसरे अभ्यर्थियों के लिए संदेश
दुबे ने यूपीएससी परीक्षा पास करने की इच्छा रखने वाले सभी लोगों को समर्थन का संदेश भी दिया और उन्हें सलाह दी कि अगर वे सफलता से चूक जाते हैं तो खुद पर बहुत अधिक दबाव न डालें. उन्होंने कहा, "हमेशा याद रखें कि यह सिर्फ एक परीक्षा है. यह जीवन से अधिक महत्वपूर्ण नहीं है. अगर आपको विश्वास है कि आप सुधार कर सकते हैं और अगर आपका परिवार आपका साथ देता है, तो आपको बस इतना ही चाहिए."
अभ्यर्थियों के लिए अपने सुझाव साझा करते हुए, दुबे ने कहा कि उन्हें कम से कम किताबों की सूची के साथ काम करना चाहिए और पिछले वर्षों के प्रश्नों पर अधिक ध्यान केंद्रित करना चाहिए. उन्होंने परीक्षा की परिस्थितियों के अभ्यस्त होने और स्टडी मटेरियल के बार-बार संशोधन पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कई मॉक टेस्ट लेने का भी सुझाव दिया.
ये भी पढ़ें: शादी में आए हेलिकॉप्टर ने जैसे ही भरी उड़ान, पकड़कर लटक गया शख्स, हवा में उड़ता रहा, फिर जो हुआ, हैरान कर देगा Video
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं