7 जनवरी को यूपीएससी 2021 मेन्स (UPSC Mains 2021) परीक्षाओं का पहला पेपर आयोजित किया गया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये पेपर वायरल हो रहा है. क्योंकि कुछ IAS और IPS अधिकारियों ने जब उस प्रश्न पत्र की तस्वीरें शेयर कीं तो मामला लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गया. दरअसल, प्रश्न पत्र देखकर कुछ यूपीएससी उम्मीदवार हैरान रह गए थे, क्योंकि निबंध के विषय काफी अजीबोगरीब थे. जिसे देखने के बाद बहुत से यूजर्स ने कहा, कि सवाल बड़े ही फिलोसोफिकल (दार्शनिक) थे.
इस निबंध पेपर के प्रश्न पत्र के खंड 'ए' में - इच्छारहित होने का दर्शन काल्पनिक आदर्श (युटोपिया) है, जबकि भौतिकता माया है. वहीं खंड 'बी' में - पलना झूलाने वाले हाथों में ही संसार की बागडोर होती है, और शोध क्या है, ज्ञान के साथ एक अजनबी मुलाकात! जैसे विषय थे.
There is a common saying among #UPSC aspirants that After couple of attempts, one will become a philosopher! Guess Essay paper was set by some UPSC veteran for sure 😅 pic.twitter.com/j03rSeFPvH
— Rajkumar M, IFS (@rajkumar_ifs) January 7, 2022
एक आईएफएस राजकुमार एम ने पेपर शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'यूपीएससी एस्पिरेंट्स को लेकर एक आम कहावत है कि कुछ अटेम्ट्स के बाद वो एक दार्शनिक बन जाता है! लगता है कि निबंध का पेपर यूपीएससी के कुछ अनुभवी लोगों द्वारा सेट किया गया था.'
When the paper settee goes through a break up, this is what the Mains 2021 Essay paper looks like. pic.twitter.com/6Cf6nwmu0m
— Atish Mathur (@atishmathur) January 7, 2022
Such deep thought-provoking topics. UPSC Essay paper this year. 😄🙏 pic.twitter.com/sK1GlFxFjx
— Sukirti Madhav Mishra (@SukirtiMadhav) January 7, 2022
Every UPSC Mains appearing candidate after the Essay paper today 👇🏽 pic.twitter.com/zRAtwiWt6w
— Somesh Upadhyay, IAS (@Somesh_IAS) January 7, 2022
Today's #UPSC Mains Essay paper
— Jitin Yadav, IAS (@Jitin_IAS) January 7, 2022
Sharing for aspirants so that they can practice at home on their own.
Which two you will pick and why?
Would love to know explanations behind picking essays. pic.twitter.com/Mc2lE0hYT6
प्रश्न पत्र को शेयर करते हुए आईएएस जितिन यादव ने लिखा- आज के यूपीएससी मेन्स निबंध का पेपर. एस्पिरेंट्स के लिए शेयर कर रहा हूं ताकि वो घर पर खुद से अभ्यास कर सकें. इनमें से आप कौन से दो चुनेंगे और क्यों? किसी निबंध को चुनने के पीछे का कारण चुनना अच्छा लगेगा. और हां, उन्होंने अपने अगले ट्वीट में बताया कि वह तो 2 और 6 विषय पर लिखना चाहेंगे.
मुख्य परीक्षा निबंध का पेपर देखकर ‘जगत मिथ्या है' और ‘अहम् ब्रह्मास्मि' वाली फ़ीलिंग आ रही. pic.twitter.com/qFDTDrE5Z5
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) January 7, 2022
आईएएस अवनीश शरण ने ट्वीट में लिखा, मुख्य परीक्षा निबंध का पेपर देखकर ‘जगत मिथ्या है' और ‘अहम् ब्रह्मास्मि' वाली फ़ीलिंग आ रही.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं