
Plan B for UPSC: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित Indian Economic Service (IES) और Indian Statistical Service (ISS) परीक्षा 2024 में अहाना सृष्टि ने अखिल भारतीय रैंक 3 (AIR 3) हासिल कर अपने सपने को साकार किया. उनकी सफलता का सबसे बड़ा मंत्र रहा Plan B, जिसने उनके सफर को कम बोझिल और अधिक प्रबंधनीय बना दिया.

Plan B से सफलता की राह आसान (UPSC Topper Aahana Srishti)
UPSC की कठिन परीक्षाओं में असफलता की संभावना अधिक होती है, लेकिन Aahana Srishti ने पहले से ही Plan B तैयार रखा था, जिससे उनका मानसिक तनाव कम हुआ और वे आत्मविश्वास के साथ तैयारी कर सकीं. उन्होंने बताया कि उनके पास एक वैकल्पिक करियर योजना थी, जिससे वह परीक्षा के नतीजों को लेकर अधिक चिंतित नहीं थीं.

Aahana Srishti की तैयारी रणनीति (UPSC Topper Strategy)
- सुनियोजित अध्ययन योजना: उन्होंने विषयों को अच्छी तरह से समझने और नियमित रिवीजन पर जोर दिया.
- मॉक टेस्ट और पिछले साल के पेपर: लगातार प्रैक्टिस ने उनकी उत्तर लेखन क्षमता को मजबूत किया.
- संतुलित दृष्टिकोण: पढ़ाई के साथ मानसिक शांति बनाए रखने के लिए योग और मेडिटेशन का सहारा लिया.
- Plan B का सहारा: परीक्षा में दबाव से बचने के लिए उन्होंने एक बैकअप करियर ऑप्शन भी रखा.
अन्य परीक्षार्थियों के लिए संदेश (UPSC Success Story)
अहाना सृष्टि का मानना है कि UPSC की तैयारी के दौरान Plan B रखना बेहद जरूरी है, ताकि असफलता की स्थिति में भी आत्मविश्वास बना रहे. उन्होंने सभी उम्मीदवारों को यह सलाह दी कि वे मेहनत और स्मार्ट वर्क के साथ-साथ अपने लिए एक वैकल्पिक योजना जरूर बनाएं.
ये भी पढ़ें:- समंदर के बीच है ये नुकीला रहस्यमयी टापू
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं