यूपीएससी परीक्षा का परिणाम (UPSC Exam Result 2021) आने के बाद किसी के घर में खुशी का माहौल है, तो वहीं कुछ लोग दुखी हो गए हैं. जहां सफल होने वाले प्रतिभागियों की खुशी का ठिकाना नहीं है, तो वहीं कुछ लोग कई बार कड़ी मेहनत करने के बावजूद इस बार फिर से असफल हो गए हैं. ऐसे ही एक प्रतिभागी ने परीक्षा में सफल ने होने के बाद अपनी निराशा और अपना दुख लोगों के साथ शेयर किया है. इस कैंडिडेट ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है, जिसपर लोगों की ढेरों प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
सोशल मीडिया पर कुनाल विरुलकर (Kunal Virulkar) का एक ट्वीट वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में उन्होंने लोगों को बताया कि कई प्रयासों और कड़ी मेहनत के बाद भी उन्हें सफलता नहीं मिली. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने लोगों के साथ अपना दुख शेयर किया है.
यूपीएससी कैंडिडेट कुनाल ने अपने ट्वीट में लिखा- 10 अटेंप्ट, 6 मेन्स और 4 इंटरव्यू फिर भी यूपीएससी में चयन नहीं हो सका. ना जाने किस्मत में क्या लिखा है? कुनाल के इस निराशानजक ट्वीट पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.
10 attempts
— Kunal Virulkar (@kunalrv) May 30, 2022
6 mains
4 interview
Still couldn't get selected in UPSC
Don't know what is written in the destiny. #UPSC
आईएएस अधिकारी जितिन यादन (IAS Jitin Yadav) ने लिखा- कुनाल आप एक आत्मविश्वासी व्यक्ति हैं. आपके लिए इससे बेहतर कुछ लिखा गया है. आपके पास बेजोड़ क्षमता और दृढ़ता है.
Kunal, you are a confident person. Something better than this is written for you. You have unmatched potential and perseverance level.
— Jitin Yadav, IAS (@Jitin_IAS) May 30, 2022
आईपीएस दीपांशु काबरा (IPS Dipanshu Kabra) ने लिखा- चिंता मत करिए आपके भाग्य में कुछ और है. आप जीवन में सफल होंगे.
Don't worry there is something else in ur destiny. U will succeed in life .
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) May 30, 2022
एक यूजर ने लिखा- कोशिश करते रहिए, कभी हार मत मानिए, एक दिन सफलता जरूर मिलेगी. इस ट्वीट को अबतक 27 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. हजारों लोगों ने कमेंट करके कुनाल का मनोबल बढ़ाया है.
UPSC is not everything. May be the Almighty has destined your bigger success in any different field. The world is yours.
— Dr. M. A. Ibrahimi, IAS, Political Analyst (@m_a_ibrahimi) May 31, 2022
कुछ लोगों ने पीएम मोदी (PM Modi Tweet) का ट्वीट शेयर करके भी उनका मनोबल बढ़ाया है, जिसमें पीएम मोदी ने उन यूपीएससी कैंडिडेट का हौंसला बढ़ाया है जिनका इस बार चयन नहीं हो सका.
I fully understand the disappointment of those who couldn't clear the Civil Services Exam but I also know that these are outstanding youngsters who will make a mark in any field they pursue and make India proud. My best wishes to them.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 30, 2022
देखें VIDEO : माउंट एवरेस्ट फतह कर वायु सेना के विंग कमांडर ने गाया राष्ट्र गान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं