
UPSC Result 2017 में किसान की बेटी तपस्या परिहार की 23वीं ऑल इंडिया रैंक आई.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
किसान की बेटी तपस्या परिहार की 23वीं ऑल इंडिया रैंक आई.
तपस्या ने नरसिंहगढ़ के केंद्रीय विध्यालय से अपनी स्कूलिंग की.
उन्होंने पुणे के इंडिया लॉ सोसाइटीज लॉ कॉलेज से लॉ की पढ़ाई की.
UPSC Result 2017: 4 साल के बच्चे की मां ने किया कमाल, हरियाणा में बनीं मिसाल

उन्होंने अपने सफलता का क्रेडिट पिता विश्वास और मां को दिया है. hindustantimes को तपस्या ने बताया- मेरे परिवार ने मुझे काफी सपोर्ट किया है. उन्होंने मुझे पढ़ाई के लिए कभी मना नहीं किया. उन्हीं के कारण में सफल हो पाई. सक्सेस का राज खोलते हुए तपस्या ने बताया- ''मैं कोई एक्सट्रा ऑर्डिनरी स्टूडेंट नहीं हूं. लेकिन मैं हार्ड वर्क पर विश्वास रखती हूं. मैं जिस सब्जेक्ट को पढ़ती हूं, उसपर पूरा फोकस करती हूं. यही मेरे सफलता का राज है.''
EXCLUSIVE : यूपीएससी टॉपर्स से एनडीटीवी की खास बातचीत
आयोग ने Civil Services Exam 2017 के अंतिम परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिए हैं. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में इस बार हैदराबाद के अनुदीप दुरिशेट्टी ने टॉप किया है. वे साल 2011 में बिट्स पिलानी से ग्रेजुएट हुए और यूपीएसएसी की परीक्षा देनी शुरू की. साल 2013 के यूपीएससी एग्जाम में इन्हें 790वीं रैंक मिली थी. लेकिन इसके बाद फिर से कोशिश की और अब टॉप किया है. उनके अलावा एक लड़की ऐसी है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया.
देखें वीडियो- हैदराबाद के अनुदीप ने UPSC में किया टॉप
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं