सोशल मीडिया पर यूं तो कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही प्यारे होते हैं और वहीं कुछ ऐसे वीडियो होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम बेहद भावुक हो जाते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आपका दिल गदगद हो जाएगा. दरअसल, जो वीडियो वायरल हो रहा है. उसमें देखा जा सकता है कि एक पुलिस का एक जवान गाड़ी में बैठकर सेब को काटकर बंदर को खिला रहा है. इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है, जिसे लोग बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
देखें वायरल वीडियो
UP 112, सबके ‘Mon-key' समझे..
— UP POLICE (@Uppolice) June 12, 2022
Well Done Constable Mohit, PRV1388 Shahjahapur for making good deeds an 'Aam Baat' #PyarKaMeethaPhal#UPPCares pic.twitter.com/z2UM8CjhVB
वायरल हो रहे इस वीडियो को यूपी पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने एक जानकारी भी दी है. जानकारी में उन्होंने बताया है कि ये कॉन्स्टेबल मोहित है, जो शाहजहांपुर जिले में तैनात है. अपने अच्छे कार्यों से
इस वीडियो को लोग बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कॉन्स्टेबल मोहित बहुत ही प्रेम से बंदर को फल खिला रहे हैं. बंदर के साथ एक नन्हा बच्चा भी है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग बहुत ही ज्यादा कमेंट कर रहे हैं, एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है कि वाकई में बहुत ही अच्छे पुलसकर्मी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं