सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसने लोगों का दिल जीत लिया है. इस वीडियो को देखने के बाद तो आपको भी गर्व होगा. दिल को छू लेने वाले इस वीडियो में एक पुलिस अधिकारी एक बुजुर्ग महिला को मतदान केंद्र तक ले जाते हुए दिखाई दे रहा है, ताकि वह अपना वोट डाल सके. वीडियो उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में शूट किया गया था, जहां गुरुवार को मतदान हुआ था.
वीडियो में दिख रहे पुलिस अधिकारी की पहचान कांस्टेबल पवन कुमार के रूप में हुई है. 14 सेकेंड के इस छोटे से वीडियो को यूपी पुलिस (UP Police) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया.
देखें Video:
कंधे पर बंदूक़ और गोद में माँ है
— UP POLICE (@Uppolice) March 3, 2022
इसीलिए ख़ाकी पर इतना गुमाँ है
जनपद गोरखपुर में आरक्षी पवन कुमार ने थाना बढ़हलगंज क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला की मतदान स्थल पर सहायता कर लोकतंत्र के सच्चे प्रहरी की भूमिका निभायी है।
Proud of you Pawan!#UPPCares pic.twitter.com/DQ9AfX1Nxx
यूपी पुलिस ने उनके वीडियो को हिंदी में कैप्शन दिया, “कंधे पर बंदूक़ और गोद में मां है, इसीलिए ख़ाकी पर इतना गुमां है, जनपद गोरखपुर में आरक्षी पवन कुमार ने थाना बढ़हलगंज क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला की मतदान स्थल पर सहायता कर लोकतंत्र के सच्चे प्रहरी की भूमिका निभायी है. आप पर गर्व है पवन! #UPPCares”.
इस वीडियो को अब तक करीब 30 बार देखा जा चुका है. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "यूपी पुलिस पर बहुत गर्व है, हमेशा की तरह आपने हम सभी को साबित किया है. अपनी मातृभूमि की सेवा कैसे करें और नागरिकों की मदद कैसे करें.”
उत्तर प्रदेश में वर्तमान में महीने भर विधानसभा चुनाव चलने वाले हैं, जो 10 फरवरी से 10 मार्च के बीच निर्धारित किए गए थे.
वायरल : दूल्हे ने दुल्हन को मारा थप्पड़, शादी में जमकर हुई मारपीट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं