हत्या का आरोपी उत्तराखंड में बन गया 'पुलिसवाला', 19 साल बाद हुआ खुलासा तो हुआ ऐसा...

उत्तराखंड (Uttarakhand) के ऊधमसिंह नगर में हत्या का एक आरोपी न केवल राज्य पुलिस में भर्ती हो गया, बल्कि वह 19 साल तक राज्य के विभिन्न जिलों में तैनात भी रहा.

हत्या का आरोपी उत्तराखंड में बन गया 'पुलिसवाला', 19 साल बाद हुआ खुलासा तो हुआ ऐसा...

हत्या का आरोपी उत्तराखंड में बन गया 'पुलिसवाला'

उत्तराखंड (Uttarakhand) के ऊधमसिंह नगर में हत्या का एक आरोपी न केवल राज्य पुलिस में भर्ती हो गया, बल्कि वह 19 साल तक राज्य के विभिन्न जिलों में तैनात भी रहा. वर्तमान में यह सिपाही अल्मोड़ा जिले में तैनात है. इस सिपाही को जब उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की एक अदालत ने उम्र कैद की सज़ा सुनाई, तब पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

शेर के बच्चे को उठाकर लंगूर चढ़ गया पेड़ पर, हवा में उड़ा और फिर हुआ ऐसा... देखें Video

अब इस सिपाही के खिलाफ पंतनगर पुलिस थाने में ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात वरिष्ठ लिपिक जोध सिंह तोमक्याल ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

दूल्हे को सरप्राइज देने के लिए दुल्हन ने शादी में की धमाकेदार एंट्री, सोशल मीडिया पर Viral हुआ डांस Video

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2001 में बरेली के अभयपुर थाना कैंट का मुकेश कुमार उत्तराखंड पुलिस में भर्ती हुआ था. हाल में नरेश कुमार नामक व्यक्ति ने एसएसपी अल्मोड़ा को जानकारी दी कि मुकेश कुमार 1997 में बरेली में हुई एक हत्या में आरोपी रहा है और इस मामले में वहां की एक अदालत ने उसे पांच अन्य के साथ उम्रकैद की सज़ा सुनाई है.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)