हम सभी को पता है कि पृथ्वी के बाहर भी एक दुनिया है. हालांकि, अभी भी हमारे लिए ये एक रहस्य है. देश-विदेश के कई वैज्ञानिक इस पर शोध भी कर रहे हैं. कभी मंगल पर तो कभी चांद पर जीवन की तलाश कर रहे हैं. नासा मंगल पर लगातार शोध भी कर रहा है. अभी हाल ही में पर्सेवरेंस रोवर को मंगल की सतह पर एक और अजब पत्थर मिला है. यह देखने में काफी रोचक है क्योंकि इसका आकार फैशन से भी जुड़ा हुआ है. नासा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इसे शेयर किया है. इस तस्वीर को देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
देखें तस्वीर
#ICYMI: The rocks of Jezero Crater continue to delight! As I was rolling around Mars, I spotted this funky-looking rock. While it's fun to look at, learn why my team wants to study this eroded rock: https://t.co/EQ1uRsk7Ju pic.twitter.com/XC4U1YTyca
— NASA's Perseverance Mars Rover (@NASAPersevere) October 6, 2023
तस्वीर में दिख रहा है कि एक पत्थर का टुकड़ा है जो टोपी के आकार का है. हालांकि, कुछ लोग कटोरे की तरह भी बता रहे हैं. फोटो को रोवर पर लगे Mastcam-Z कैमरा ने कैप्चर किया है. इसे अंग्रेजी में सोम्ब्रेरो रॉक कहा है यानी कि टोपी के आकार की चट्टान.
वैज्ञानिकों के लिए यह तस्वीर काफी उपयोगी है. इस तस्वीर को देखने के बाद वैज्ञानिक इस पर काफी शोध कर रहे हैं. इस स्ट्रक्चर के बारे में वैज्ञानिकों का कहना है कि यह एक खास प्रक्रिया के दौरान बनता है जिसे अंग्रेजी में केस हार्डनिंग कहते हैं. इसमें किसी चट्टान की बाहरी परत किसी केमिकल प्रक्रिया के दौरान सख्त हो जाती है, और भीतरी हिस्सा नर्म रह जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं