मुंबई (Mumbai) में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमितों के लिए एक खास पहल की गई है जिसके अंतर्गत एक खास ऑटोरिक्शा चलाने का प्लान बनाया जा रहा है. इस खास ऑटोरिक्शा में ऑक्सिजन भी रखा गया है ताकि Covid-19 के मरीजों की सहायता के लिए झुगी झोपड़ी तक सुविधा पहुंचाई जाए. इस खास ऑटोरिक्शा का वीडियो और उससे जुड़ी सुविधा को लेकर कांग्रेस नेता व पूर्व दूरसंचार मंत्री मिलिंद देवड़ा ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से यह ऑटोरिक्शा काम करेगा.
मिलिंद देवड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा, COVID-19 ऑक्सीजन रिस्पांस वैन महाराष्ट्र के झुगी- झोपड़ी अस्पतालों में ये वैन मदद करेगी. इस ऑटोरिक्शा को मुंबई नगर निगम और बीएमसी को सौंप दिया जाएगा. मिलिंद देवड़ा ने गोदरेज ग्रुप और अनंत विश्वविद्यालय को शुक्रिया किया मिलिंद देवड़ा फाउंडेशन की सहायता के लिए.
Handing over these unique auto rickshaws to @mybmc shortly.
— Milind Deora मिलिंद देवरा (@milinddeora) July 5, 2020
The retrofitted ???? will visit Mumbai's sprawling slums to dispense oxygen & conduct #COVID19 tests.
Supported by @GodrejGroup & designed by @Anantuniv, I hope the mobile units will help decongest city hospitals ???????? pic.twitter.com/oxgqMwwazS
COVID-19 ऑक्सीजन रिस्पांस वैन में मरीजों के लिए स्ट्रेचर और हेल्थ वर्कर के बेंच के साथ- साथ ऑक्सीजन सिलेंडर भी रखे होंगे. इसकी सुरक्षा सुविधाओं में आठ स्वचालित सैनिटाइज़र नोजल हैं, जो कीटाणुनाशक का छिड़काव करेगा.
वैन चलाने वाले ड्राइवर के लिए इन्सुलेशन लेयर के साथ- साथ टार्प की डबल परत से कवर किया जाएगा. आपको बता दें कि इस वैन को गंभीर रूप वाले मरीजों की जरूरतों के हिसाब से डिजाइन किया गया है. जो इमरजेंसी में ऑक्सीजन की पूर्ती करेगा. इस वैन को इस तरीके से डिजाइन किया गया है जिसके कारण ये गली- कूचे से लेकर स्लम एरिया तक आराम से पहुंच सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं