Dance Ka Video: इंटरनेट पर अक्सर एक से बढ़कर एक डांस के वीडियोज वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ शादी समारोह से जुड़े होते हैं, जिनमें नागिन डांस से लेकर हैरतअंगेज और कई बार अजीबोगरीब डांस लोगों का हंसा-हंसाकर बुरा हाल कर देते हैं. वहीं कुछ वीडियोज ऐसे भी देखने को मिल जाते हैं, जिसमें प्रोफेशनल डांसर के डांस मूव्स लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर डांस कर रही डांसर के साथ एक अंकल डांस करने पहुंच जाते हैं, लेकिन इसके बाद जो होता है, उसके बारे में शायद कभी अंकल ने अपने सपने में भी नहीं सोचा होगा.
यहां देखें वीडियो
ऐसा स्टेज तोड़ डांस कहीं नहीं देखा होगा...#Viral #ViralVideos #Trending #TrendingNow pic.twitter.com/dCd8y9QD3e
— Narendra Singh (@NarendraNeer007) November 24, 2022
वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, किसी प्रोग्राम के लिए एक डांसर को बुलाया गया था. इस दौरान डांसर स्टेज पर धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस दे रही थी. वहीं डांसर का डांस देखने के लिए वहां भीड़ लगी हुई थी. इस दौरान भीड़ में से एक अंकल निकलकर स्टेज पर डांस करने पहुंच जाते हैं और डांसर के साथ उछल-उछलकर डांस करने लगते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, अंकल डांस में इतना खो जाते हैं कि उन्हें कुछ होश ही नहीं रहता है, जिसके अगले ही पल अंकल का स्टेज पर उछलना उन पर ही भारी पड़ जाता है.
वीडियो में आगे आप देखेंगे कि, अंकल जैसे ही स्टेज पर उछलते हैं, स्टेज की लड़की टूट जाती है और वहां एक छेद हो जाता है, जिसके अंदर गिरकर अंकल फंस जाते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को @NarendraNeer007 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक सैंकड़ों लोग देख चुके हैं. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर मजाकियां अंदाज में एक से बढ़कर एक कमाल के रिएक्शन दे रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं