विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2023

सलमान और माधुरी का गाना मेरा दिल तेरा आशिक पर कपल ने किया गजब का डांस, लूट ली महफिल

वीडियो में एक कपल को डांस फ्लोर पर सलमान खान और माधुरी दीक्षित के हिट गाने 'मेरा दिल तेरा आशिक' पर जबरदस्त डांस करते देखा जा सकता है.

सलमान और माधुरी का गाना मेरा दिल तेरा आशिक पर कपल ने किया गजब का डांस, लूट ली महफिल
मेरा दिल तेरा आशिक गाने पर कपल ने किया जबरदस्त डांस, आंटी की फैन हुई पब्लिक.

Dance Video: शादी हो या फिर कोई और पार्टी फंक्शन, जब तक उसमें डांस का तड़का न लग जाए तब तक महफिल अधूरी ही लगती है. सोशल मीडिया पर आपको ऐसे कई वीडियो देखने को मिल जाएंगे, जिन्हें देखकर आपका भी दिन बन जाएगा. हाल ही में एक ऐसा ही डांस वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें एक कपल अपने जबरदस्त डांस से महफिल लूटता नजर आ रहा है. इस वायरल वीडियो को देखकर आप भी 'अंकल-आंटी' के डांस की तारीफ करते नहीं थकेंगे.

यहां देखें वीडियो

सलमान और माधुरी के गाने पर गजब का डांस

वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे अंकल आंटी अभिनेता सलमान खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म 'दिल तेरा आशिक' (1993) फिल्म के हिट गाने 'मेरा दिल तेरा आशिक' पर जबरदस्त डांस करते हुए डांस फ्लोर पर बिजली गिरा रहे हैं. वीडियो में आंटी का जोशिला डांस यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है. यही वजह है कि, वीडियो देख चुके यूजर्स आंटी के डांस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. वीडियो देख चुके एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, 'उमर कितनी भी हो जाए. मोहब्बत हमेशा रहनी चाहिए.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'इसे कहते रियल लाइफ में एन्जॉय. इंस्टाग्राम की आज तक की बेस्ट रील्स.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'मजा आ गया दोनों का डांस देखकर.'

कपल का जबरदस्त डांस

वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद आप भी यही कहेंगे कि, जिंदगी को मजे से जीना इसे ही कहते हैं. वीडियो में आंटी पर से नजरें हटाना मुश्किल है. वीडियो सुनकर आप समझ ही गए होंगे कि, यह गाना कुमार सानू और अलका याग्निक की आवाज में है, जो दिल छू लेने वाला है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @veena_negi नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'बस दिल से इतना जवान रहना है.' इस वीडियो को अब तक 10 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 5 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो का लाइक किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com