ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (UK Prime Minister Rishi Sunak ) ने खुलासा किया है कि हाल में जब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की उनके आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘डाउनिंग स्ट्रीट' आए थे तो उन्होंने जेलेंस्की (Ukraine President Eating 'Barfi') को अपनी मां की बनाई हुई बर्फी खिलाई थी. सुनक ने सप्ताहांत में अपने आधिकारिक ‘इंस्टाग्राम' अकाउंट (The heartwarming video was shared by Rishi Sunak on Instagram) पर एक साक्षात्कार की वीडियो साझा पोस्ट की, जिसमें वह जेलेंस्की के साथ बर्फी का लुत्फ लेते हुए दिख रहे हैं.
देखें वीडियो
सुनक ने साक्षात्कार में बताया कि वह पिछले महीने हाई स्ट्रीट फार्मेसी को बढ़ावा देने से संबंधित राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) की नयी सरकारी योजना की शुरुआत करने कुछ देर के लिए अपने गृह नगर साउथम्पटन गए थे. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपने माता-पिता को यह नहीं बताया था कि मैं साउथम्पटन आया हुआ हूं. जब मेरी मां को इस बारे में पता चला तो वह बहुत नाराज हुईं क्योंकि उन्होंने मेरे लिए बर्फी बना रखी थी. हालांकि बाद में एक फुटबॉल मैच के दौरान उन्होंने मुझे वह बर्फी दी.''
सुनक ने कहा, “इत्तेफाक से, सोमवार के दिन राष्ट्रपति जेलेंस्की मुझसे मिलने आए और हमने बात की. वह भूखे थे. लिहाजा, मैंने उन्हें मां की बनाई बर्फी खिलाई...इससे मां को बहुत खुशी हुई.” जेलेंस्की मई की शुरुआत में ब्रिटेन आए थे. इस दौरान सुनक के नेतृत्व वाली सरकार ने यूक्रेन को लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलें देने का वादा किया था.
आदिपुरुष का मूवी रिव्यू
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं