आधार कार्ड (Aadhaar Card) या फिर यूनिक आइडेंटिटी नंबर के बिना कोई सरकारी काम मुमकिन नहीं है. इनकम टैक्स भरना हो या फिर पैन कार्ड के लिए अप्लाई करना हो. हर एक चीज़ के लिए आधार नंबर की जरुरत होती है. ऐसे में आपका आधार कार्ड (Aadhaar Card) खो जाए और उसमें रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी ना हो, तो दिक्कत और भी बढ़ जाती है. लेकिन आप अपने आधार कार्ड को एक बार फिर से पा सकते हैं. इसके लिए आपको घंटों लाइनों में खड़े होने की ज़रुरत नहीं बल्कि ऑनलाइन आप इसे आसानी से हासिल कर सकते हैं.
ATM से पैसे चुराने का नया तरीका, Aadhaar Card से यूं चुराए जा रहे हैं हज़ारों
UIDAI के रूल्स के मुताबिक, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर/ईमेल जो आपने नामांकन के समय प्रदान किया था. आधार कार्ड को फिर से पाने के लिए इसकी जरुरत पड़ती है. अगर आपके पास रजिस्टर मोबाइल नंबर नहीं है तो चिंता मत करिए UIDAI पंजीकृत मोबाइल नंबर न होने पर भी ग्राहक ऑनलाइन सेवा के माध्यम से आधार कार्ड को रि-प्रिंट करा सकते हैं.
बैंक खाते आधार से लिंक नहीं करने पर नहीं रोकी जा सकती सैलरी: बॉम्बे हाईकोर्ट
Aadhaar के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो ट्वीट किया गया, जिसके मुताबिक - यदि आपने अपना आधार खो दिया है और आपके पास पंजीकृत मोबाइल नंबर नहीं है, तो आप इस सेवा से अपने आधार को फिर से पा सकते हैं. उसके लिए आपको फिलहाल यूज़ कर रहे मोबाइल नंबर को डालना होगा. जिस पर OTP आएगा. आप ऑनलाइन resident.uidai.gov.in/aadhaar-reprint के जरिए अपने आधार कार्ड को रि-प्रिंट करा सकते हैं.
#GetAadhaar
— Aadhaar (@UIDAI) March 8, 2019
Order a reprint of your Aadhaar Letter online from: https://t.co/IZJUhkqOVw If you have lost your Aadhaar & don't have registered mobile no., you can order a reprint of your Aadhaar letter from this service using your current mob. no. to recieve OTP & tracking no. pic.twitter.com/vPZ8bWzaod
नए मोबाइल नंबर से इन 6 स्टेप्स से पा सकते हैं नया आधार कार्ड:
स्टेप 1- uidai.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2- Order Aadhaar Reprint पर क्लिक करें.
स्टेप 3- आधार नंबर डालें और बाकी डीटेल्स फिल करें.
स्टेप 4- वेरिफिकेशन के लिए नया मोबाइल नंबर एंटर करें.
स्टेप 5- रि-प्रिंट के लिए 50 रुपये देनें होंगे. ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद आपको सर्विस रिक्वेस्ट नंबर (SRN) मिल जाएगा.
स्टेप 6- आधार लेटर आपके दिए गए पते पर पहुंच जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं