सोशल मीडिया पर इन दिनों एक उबर कैब ड्राइवर का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे उबर कैब से ट्रैवल कर रहे एक शख्स ने बनाया है. वीडियो को इंटरनेट पर शेयर करते हुए शख्स ने लिखा है, कि वो कैब में ड्राइवर के साथ खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है. शख्स के इस वायरल ट्वीट पर अब उबर और मुंबई पुलिस दोनों की तरफ से प्रतिक्रिया आई है. वीडियो में कैब ड्राइवर ड्राइविंग के साथ-साथ फोन पर वीडियो देखते हुए नजर आ रहा है.
यहां देखें वीडियो
I am not feeling safe to travel in @Uber_India these days as these days the drivers are driving dangerously.
— Venkat 🐶 (@snakeyesV1) January 5, 2024
This driver is watching videos on his mobile by putting his phone on his lap. @MTPHereToHelp this happened in Mumbai. What will you do to stop this? @Uber_Mumbai pic.twitter.com/AY7sgCsRe3
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस वीडियो को @snakeyesV1 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें पैसेंजर ने राइड के दौरान होने वाली दिक्कतों के बारे में बताया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'मैं इन दिनों उबर में ट्रैवल करते हुए सेफ महसूस नहीं कर रहा, इसके ड्राइवर खतरनाक तरीके से ड्राइविंग कर रहे हैं. ये ड्राइवर गोद में फोन रखकर वीडियो देख रहा है. मुंबई ट्रैफिक पुलिस ये मुंबई में हुआ है. आप इसे रोकने के लिए क्या करेंगे उबर मुंबई?'
We request you to provide exact location details for further action.
— Mumbai Traffic Police (@MTPHereToHelp) January 6, 2024
जहां एक ओर लोग ड्राइवर की इस लापरवही को लेकर वीडियो पर कमेंट के जरिए अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. वहीं मुंबई पुलिस ने भी इस मामले पर और अधिक जानकारी देने को कहा है. पुलिस ने घटनास्थल की लोकेशन मांगी है, ताकि आगे की जांच की जा सके.
Hi Venkat, the 'Safety toolkit' option is located, right beside the cancel option. Once you tap the 'Safety toolkit' option, choose the Uber Safety line option next. Finally, slide through the 'Swipe to call' column to reach out to our dedicated safety team, promptly.
— Uber India Support (@UberINSupport) January 5, 2024
वहीं वायरल हो रहे इस पोस्ट पर उबर इंडिया ने चिंता जाहिर की है और कहा है कि, इस तरह के व्यवहार को स्वीकार नहीं किया जाएगा. महज 23 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 1.58 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 1 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'उबर इंडिया आपको उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और एक उदाहरण पेश करना चाहिए.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं