विज्ञापन

PWD परीक्षा में बहनों का हाईटेक चीटिंग प्लान, ऐसी जगह मिला कैमरा...देख सेंटर वाले भी रह गए दंग

PWD Exam cheating: PWD सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में हाईटेक चीटिंग का मामला सामने आया है. एक लड़की ऑटो में बैठकर अपनी बहन को परीक्षा हॉल में चीटिंग करवा रही थी.

PWD परीक्षा में बहनों का हाईटेक चीटिंग प्लान, ऐसी जगह मिला कैमरा...देख सेंटर वाले भी रह गए दंग
हाईटेक चीटिंग का मास्टरप्लान, PWD भर्ती परीक्षा में बहनों की चालाकी बेनकाब

Bilaspur PWD Exam Cheating Viral Video: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले लाखों युवाओं के बीच एक हैरान कर देने वाला मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से सामने आया है, जहां PWD सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में दो बहनों ने मिलकर हाईटेक चीटिंग का ऐसा जाल बिछाया कि, हर कोई दंग रह गया.

ऑटो में बैठ बहन को करा रही थी चीटिंग (Chhattisgarh PWD Exam Cheating)

यह मामला सरकंडा स्थित रामदुलारी स्कूल का है, जहां परीक्षा चल रही थी, लेकिन सेंटर के बाहर खड़े कुछ लोगों की नजर एक ऑटो में बैठी लड़की पर गई, जो टैब, वॉकी-टॉकी और फोन से किसी से धीमे-धीमे बात कर रही थी. शक होने पर NSUI कार्यकर्ताओं को सूचना दी गई और जब वे मौके पर पहुंचे, तो सामने आया पूरा 'चीटिंग का तिलस्मी ताना-बाना.'

बिलासपुर में ऑटो से हो रही थी रियल टाइम चीटिंग (exam mein cheating ka naya tareeka)

ऑटो में बैठी लड़की, अपनी सगी बहन को जो परीक्षा सेंटर के अंदर थी, टैब और वॉकी-टॉकी के ज़रिए रीयल टाइम में उत्तर बता रही थी. सेंटर के अंदर बैठी बहन ने अपने इनर वियर में कैमरा और माइक छिपा रखा था. वह प्रश्न पत्र को लाइव ऑटो में बैठी बहन तक भेजती और वहीं से उसे जवाब मिलते. जब पुलिस ने चेकिंग की, तो सभी डिवाइसेज़...टैब, कैमरा, माइक, वॉकी-टॉकी और फोन जब्त कर लिया गया. दोनों बहनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यहां देखें वीडियो

इनर वियर में छिपाया था गैजेट (PWD exam me ladki ki innerwear se nikla camera)

इस वीडियो को एक्स (Twitter) पर @gharkekalesh नाम के पेज से शेयर किया गया, जिसे अब तक 19 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग इस वीडियो को देखकर आक्रोश और ताज्जुब दोनों ज़ाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, जितनी प्लानिंग चीटिंग के लिए की, उतनी पढ़ाई में करती तो सरकारी नौकरी खुद चलकर आती. दूसरे यूजर का कहना था, ऐसे ही लोग मेहनती युवाओं की सीट हड़प लेते हैं. शुक्र है कि पकड़े गए. 

इनर वियर में कैमरा, बाहर टैब और वॉकी-टॉकी (high-tech cheating in govt exam)

अब सोशल मीडिया पर लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि क्या तकनीक का उपयोग अब ईमानदारी की जगह धोखाधड़ी में हो रहा है? सरकारी भर्ती प्रक्रियाओं पर भी एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं कि कैसे ऐसे हाईटेक गैजेट्स को सेंटर के अंदर ले जाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com