विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2022

दो मुस्लिम छात्रों ने जीती रामायण पर हुई ऑनलाइन क्विज, लोग बोले- ये अपना भारत है

सोशल मीडिया पर करीब 82 हज़ार से ज्यादा लाइक्स देखने को मिले. वहीं इस पोस्ट पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिले. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में इन दोनों बच्चों ने साबित कर दिया कि ज्ञान कहीं से भी ली जा सकती है. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा- ये हमारा असली हिन्दुस्तान है.

दो मुस्लिम छात्रों ने जीती रामायण पर हुई ऑनलाइन क्विज, लोग बोले- ये अपना भारत है

कहा जाता है कि हिन्दुस्तान एक ऐसी जगह है, जहां विविधता में एकता देखने को मिलती है. यहां कई धर्म और संप्रदाय के लोग आपस में मिलकर सदियों से रहते आए हैं. हालांकि, राजनीति के चक्कर में कट्टरता देखने को मिलती रहती है. मगर यहां के रहने वाले लोग एकता के धागे को कभी टूटने नहीं देते हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक ख़बर वायरल हो रही है. इस खबर में देखा जा सकता है कि दो मुस्लिम छात्रों ने रामायण पर हुई क्विज को जीती है. सोशल मीडिया पर इसकी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रहे हैं.

देखें पोस्ट

जानकारी के मुताबिक, उत्तरी केरल जिले के वलांचेरी में केकेएसएम इस्लामिक एंड आर्ट्स कॉलेज में आठ वर्षीय पाठ्यक्रम (वेफी कार्यक्रम) के क्रमशः पांचवें और अंतिम वर्ष के छात्र बासित और जाबिर पिछले महीने आयोजित प्रश्नोत्तरी के पांच विजेताओं में से थे. रामायण प्रश्नोत्तरी में इस्लामिक कॉलेज के छात्रों की जीत ने व्यापक मीडिया का ध्यान आकर्षित किया, जिसके बाद विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने दोनों को बधाई देना शुरू कर दिया.

सोशल मीडिया पर करीब 82 हज़ार से ज्यादा लाइक्स देखने को मिले. वहीं इस पोस्ट पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिले. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में इन दोनों बच्चों ने साबित कर दिया कि ज्ञान कहीं से भी ली जा सकती है. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा- ये हमारा असली हिन्दुस्तान है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com