सोशल मीडिया पर अक्सर मजेदार वीडियो (Funny Videos) वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियोज ऐसे भी होते हैं, जो हमें हैरान कर देते हैं और कुछ वीडियोज ऐसे भी होते हैं जिन्हें देखकर हम अपनी हंसी रोक नहीं पाते. हाल ही में एक ऐसा ही सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे. यह वीडियो काफी मजेदार है. लोग इस वीडियो को देखकर इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.
यह वीडियो आईएफएस अफसर सुसांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने मजेदार कैप्शन भी दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक आप देख सकते हैं कि सड़क पर ऊंटों का एक झुंड जा रहा है, वहीं बगल में सड़क के किनारे एक शख्स भी बाइक पर जा रहा है. लेकिन, चलते-चलते अचानक एक ऊंट (Camel) उस बाइकसवार को ज़ोर से लात मार देता है और वह बाइकसवार गिरते-गिरते बचता है और खुद को संभाल लेता है.
देखें Video:
Respect lane driving???????? pic.twitter.com/u87Rbk4fNE
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) February 18, 2021
इस वीडियो को अबतक 6 हजार से भी ज्यादा बार देखा चुका है. वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. साथ ही कुछ लोग कमेंट्स में यह भी कह रहे हैं कि सड़क पर चलते हुए हमें सड़क नियमों का पालन करना चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं