विज्ञापन
This Article is From May 08, 2018

VIDEO: दो लड़के लिफ्ट में कर रहे थे कुछ ऐसा, महिला हाथ से छिपा रही थी कैमरा

China में दो लड़के लिफ्ट के अंदर टॉयलेट करते पाय गये. उस वक्त वहां महिला भी मौजूद थी. ये पूरा वाक्या सीसीटीवी में कैद हुआ.

VIDEO: दो लड़के लिफ्ट में कर रहे थे कुछ ऐसा, महिला हाथ से छिपा रही थी कैमरा
दो लड़के लिफ्ट के अंदर टॉयलेट करते पाय गये.
China में कई ऐसी चीजें होती हैं जो वायरल हो जाती हैं. चीन में ऐसा ही एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. कई महीनों से चीन में लिफ्ट में ऐसी वारदातें देखने को मिली जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है. दो लड़के लिफ्ट के अंदर टॉयलेट करते देखे गए. उस वक्त वहां महिला भी मौजूद थी. ये पूरा वाक्या सीसीटीवी में कैद हुआ. 

विराट कोहली पहुंचे इस खिलाड़ी के यहां बिरयानी खाने, वायरल हुआ VIDEO

Shanghaiist की खबर के मुताबिक, ये वाक्या 30 अप्रैल को चीन के हूबी में हुआ. दो लड़के लिफ्ट में टॉयलेट कर रहे थे तो वहीं महिला सीसीटीवी पर हाथ रखकर छिपाने की कोशिश कर रही थी. लेकिन कैमरा इतना ऊपर था कि उसका हाथ नहीं पहुंच सका और पूरा वाक्या रिकॉर्ड हो गया.

IPL 2018: एक कैच को पकड़ा दो खिलाड़ियों ने, देखें सबसे रहस्यमयी कैच

लिफ्ट में कुछ डैमेज नहीं हुआ. लेकिन काफी बदबू आने के कारण सीसीटीवी चेक किया गया तो ये मामला सामने आया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. कुछ महीने पहले एक बच्चे ने लिफ्ट में टॉयलेट की थी जिसके कारण लिफ्ट खराब हो गई थी और बीच में खराब हो गई थी. ऐसा ही एक और वाक्या हुआ था, जब एक शख्स ने लिफ्ट में जोर से लात मारी थी जिसके बाद दरवाजा टूट गया था.

टीचर ने अपने भाई की शादी में गाया 'मेरे ढोलना', असली गाना भी लगेगा फेल

देखें वीडियो- 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com