
इन दिनों जिराफ की तरह दिखने वाले जानवर का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जो जानवर दिख रहा है उसे पूरी दुनिया गेरुन्क्स (Generuks) के नाम से जानती है. हाल ही में इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर प्रवीण कासवान ने गेरुन्क्स (Generuks) की एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि दो गेरुन्क्स (Generuks), जिराफ की तरह अपने सिर को लंबी करके पेड़ के पत्ते खाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रवीण कासवान ने कैप्शन में लिखा, ये दो क्यूट से गेरुन्क्स (Generuks) हैं. यह दोनों डेट पर आए हैं. इसमें से एक मेल गेरुन्क्स (Generuks) है जो अपनी पार्टनर को इंप्रेस करने की कोशिश कर रहा है.
प्रवीण कासवान ने इस 43 सेकेंड के वीडियो को बुधवार के दिन शेयर किया था और इसे अबतक 13,000 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. इस वीडियो पर कई दिलचस्प कमेंट भी आ चुके हैं.
These cute animals are Generuks. And they are on a date, male trying best to impress partner. VC Calr Zoobie. pic.twitter.com/Ht6L2hQyJS
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) May 20, 2020
इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, इस खूबसूरत वीडियो के लिए धन्यवाद. मैंने कभी इस जानवर के बारे में नहीं सुना था और न देखा. इसलिए यह खूबसूरत जानवर के बारे में हमें बताने के लिए धन्यवाद. वहीं एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, मुझे विश्वास नहीं हो रहा ऐसा भी कोई जानवर होता है.
Never even heard of this animal . Thanks for sharing . Are they found in India? Which part?
— Ajay Khandkar (@AjayKhandkar) May 20, 2020
????????
— Abhishek Kumar Singh (@Abhishe42072565) May 20, 2020
????????
— Shraddha Balasaheb (@Shraddh2498) May 20, 2020
????????
— Lovewithhate???? (@kanch0305) May 20, 2020
Awww !!..????????????????????????
— sumaiya akthar (@Wishformiracle) May 20, 2020
It brought the branch down for her..
— MushtaqAnsari ????????#PotholeWarriors #FeedNeedy (@MushtaqAnsari80) May 20, 2020
So slim n flexible deer
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं