विज्ञापन
This Article is From May 23, 2020

जिराफ की तरह दिखने वाले इस जानवर का वीडियो हो रहा है वायरल, लोगों के कुछ यूं आए रिएक्शन

इन दिनों जिराफ की तरह दिखने वाले जानवर का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

जिराफ की तरह दिखने वाले इस जानवर का वीडियो हो रहा है वायरल, लोगों के कुछ यूं आए रिएक्शन
जिराफ की तरह दिखने वाले इस जानवर की

इन दिनों जिराफ की तरह दिखने वाले जानवर का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जो जानवर दिख रहा है उसे पूरी दुनिया गेरुन्क्स (Generuks) के नाम से जानती है. हाल ही में इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर प्रवीण कासवान ने गेरुन्क्स (Generuks) की एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि दो गेरुन्क्स (Generuks), जिराफ की तरह अपने सिर को लंबी करके पेड़ के पत्ते खाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रवीण कासवान ने कैप्शन में लिखा, ये दो क्यूट से गेरुन्क्स (Generuks) हैं. यह दोनों डेट पर आए हैं. इसमें से एक मेल गेरुन्क्स (Generuks) है जो अपनी पार्टनर को इंप्रेस करने की कोशिश कर रहा है.

प्रवीण कासवान ने इस 43 सेकेंड के वीडियो को बुधवार के दिन शेयर किया था और इसे अबतक 13,000 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. इस वीडियो पर कई दिलचस्प कमेंट भी आ चुके हैं.

इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, इस खूबसूरत वीडियो के लिए धन्यवाद. मैंने कभी इस जानवर के बारे में नहीं सुना था और न देखा. इसलिए यह खूबसूरत जानवर के बारे में हमें बताने के लिए धन्यवाद. वहीं एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, मुझे विश्वास नहीं हो रहा ऐसा भी कोई जानवर होता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
डिपर लाइट ऑन होते ही बच्ची ने दिए ऐसे क्यूट पोज, कोई हार बैठा दिल तो किसी का फूटा गुस्सा, 40 मिलियन लोग देख चुके हैं VIDEO
जिराफ की तरह दिखने वाले इस जानवर का वीडियो हो रहा है वायरल, लोगों के कुछ यूं आए रिएक्शन
जहाज के मलबे से मिला 2 हज़ार साल पुराना Computer,दुनिया का पहला कंप्यूटर देख वैज्ञानिक भी रह गए हैरान
Next Article
जहाज के मलबे से मिला 2 हज़ार साल पुराना Computer,दुनिया का पहला कंप्यूटर देख वैज्ञानिक भी रह गए हैरान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;