ट्विटर पर कुछ वीडियो इतने अच्छे हैं कि ये क्लिप आपको तुरंत खुश कर सकते हैं. वास्तव में, आप केवल उन्हें लूप पर देख सकते हैं. ऐसी ही एक क्लिप ट्विटर पर सामने आई है. इसमें दो बुजुर्ग महिलाओं को एक पुराने हिट हिंदी फिल्म के गाने पर इतनी खुशी और ऊर्जा के साथ नाचते हुए दिखाया गया है. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
@Peechetodekho नाम के अकाउंट ने 15 सेकंड के इस वीडियो को शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. दो बुजुर्ग महिलाएं (Two Elderly Women Dance) साड़ी पहनकर बीच सड़क पर आशा भोसले के हिट 1971 गाने 'पिया तू अब तो आजा...' (Piya Tu Ab Toh Aaja) पर जबरदस्त डांस कर रही हैं. उनके डांस में एक शख्स भी शामिल हो गया, लेकिन बुजुर्ग महिलाओं के किलर स्टेप्स और उत्साह को देखकर वो भी पीछे हट गया.
देखें Video:
This is so cute☺️ pic.twitter.com/xDslL51Ob0
— Pathan ka Baccha (@peechetodekho) August 29, 2020
'पिया तू अब तो आया...' सॉन्ग आर डी बर्मन ने कंमपोज किया था और यह गाना हेलन पर फिल्माया गया था. गीत फिल्म कारवां का है जिसमें जीतेंद्र और आशा पारेख ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थी.
इस वीडियो को 29 अगस्त को शेयर किया गया था, जिसके अब तक 23 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही हजार से ज्यादा लाइक्स और 200 से ज्यादा रि-ट्वीट हो चुके हैं. लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है.
एक यूजर ने लिखा, 'दिल तो बच्चा है जी...' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'शानदार डांस, दिल खुश हो गया...'
So cute. This is how one should enjoy life
— Pankaj Kumar Saraogi (@PankajK69250388) August 30, 2020
Dil toh baccha hain ji
— Shaikh Aaftab Ahmed (@ShaikhAaftabInd) August 30, 2020
Bahut mast
— Devdas (@duggal_aaj__hai) August 29, 2020
Wow
— Gujjar (@Rowwwdyyy) August 29, 2020
Dil khush hogaya
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं